क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में सलामी बल्लेबाजों का काफी अहम रोल होता है। सलामी बल्लेबाज अगर अच्छी शुरुआत टीम को दे देते हैं तो फिर पूरी टीम का एक मोमेंटम सेट हो जाता है और फिर उसके जीतने के आसार भी काफी बढ़ जाते हैं। इसलिए सलामी बल्लेबाजों के ऊपर काफी जिम्मेदारी होती है।
क्रिकेट इतिहास में अभी तक कई दिग्गज सलामी बल्लेबाज हुए हैं। सचिन तेंदुलकर, वीरेंदर सहवाग, सईद अनवर, मैथ्यू हेडन, ग्रीम स्मिथ ये सभी अपने जमाने के जबरदस्त सलामी बल्लेबाज रहे हैं। किसी भी खिलाड़ी के लिए ओपनिंग बल्लेबाजी के काफी मायने होते हैं। ओपनिंग करने की वजह से बल्लेबाजों के पास रन बनाने के लिए काफी समय होता है। इसी वजह जो बल्लेबाज ओपनर रहे हैं, उनके ज्यादा रन रहे हैं।
ये भी पढ़ें: आईपीएल 2020: सभी टीमों के सपोर्ट स्टाफ को मिलाकर एक प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा और वीरेंदर सहवाग आज इतने बड़े बल्लेबाज ना होते अगर सही समय पर उनको ओपनर बल्लेबाज ना बनाया जाता। इसीलिए आज हम आपको भारतीय टीम के ऐसे 3 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो अगर ओपनिंग करते तो काफी रन बना सकते थे।
3.सुरेश रैना
सुरेश रैना मध्यक्रम के जबरदस्त बल्लेबाज हैं। उन्होंने मध्यक्रम में आकर भारत के लिए कई बेहतरीन पारियां खेली हैं। रैना ने कई मैचों में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर भारतीय टीम को जीत दिलाई है। सुरेश रैना ने अपने करियर में अभी तक 226 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 5615 रन बनाए हैं। इस दौरान रैना ने 5 शतक और 36 अर्धशतक लगाए हैं।
सुरेश रैना जिस तरह के बल्लेबाज हैं, उसे देखते हुए कह सकते हैं कि अगर वो ओपनिंग करते तो शायद काफी ज्यादा रन बना सकते थे। वो टीम को तेज शुरआत दे सकते थे और आज उनके वनडे में काफी ज्यादा रन होते और वो कई कीर्तिमान अपने नाम कर सकते थे।