भारतीय टीम (Indian Team) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आने के बाद छाप छोड़ने में कामयाब रही और जल्दी ही वनडे वर्ल्ड कप का ताज भी भारतीय टीम ने अपने सिर पर रखा था। खिलाड़ियों की लगन और मेहनत के कारण ही ऐसा संभव हो पाया था और समय के साथ भारतीय टीम ने कई शानदार उपलब्धियां हासिल की है और विश्व क्रिकेट में अपने नाम का डंका भी बजाया है। सफलता के पीछे एक कप्तान का हाथ जरुर होता है और कई कप्तानों ने मिलकर भारतीय टीम को नई बुलंदियों तक पहुँचाया है। इसमें किसी एक कप्तान का ना लेना भी उचित नहीं होगा। हर कप्तान ने अपने समय में बेहतरीन काम करते हुए टीम को आगे पहुँचाने का काम किया है।
भारतीय टीम के कुछ कप्तान ऐसे हैं जिनका नाम सबसे आगे लिया जाता है और उनका योगदान भी बेहतरीन है। कपिल देव की कप्तानी में सबसे पहले भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप जीता था। इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप, चैम्पियंस ट्रॉफी और वनडे वर्ल्ड कप जीता लेकिन सौरव गांगुली ने बीच में टीम को बनाने का काम करते हुए चैम्पियंस ट्रॉफी में संयुक्त विजेता बनाने के अलावा वर्ल्ड कप फाइनल में भी भारतीय टीम को पहुँचाया था। वर्तमान समय में विराट कोहली भारतीय टीम के लिए अच्छा काम कर रहे हैं और कई अन्य कप्तानों ने भी अपना अमूल्य योगदान दिया लेकिन कुछ नाम ऐसे हैं जो आगे चलकर टीम इंडिया की कमान संभाल सकते हैं।
श्रेयस अय्यर
इस युवा खिलाड़ी में भारतीय टीम की कमाल सँभालने की पूरी क्षमता है। आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभालने वाले अय्यर ने 2020 आईपीएल में दिल्ली को फाइनल तक पहुँचाया था। हालांकी वहां मुंबई के खिलाफ टीम को पराजय का सामना करना पड़ा था। भविष्य में श्रेयस अय्यर टीम इंडिया की कप्तानी संभाल सकते हैं और टीम को नई उंचाई पर ले जा सकते हैं।
ऋषभ पन्त
ऋषभ पन्त ने आईपीएल में कप्तानी नहीं है और उनकी क्षमता पर किसी को शक नहीं होना चाहिए। बतौर विकेटकीपर खेलते हुए कप्तानी की जिम्मेदारी का निर्वहन ऋषभ पन्त कर सकते हैं। उनको लेकर ऐसा कहा भी गया है कि वे भविष्य में कप्तान बन सकते हैं और उनमें वह जज्बा दिखाई भी देता है।
केएल राहुल
किंग्स इलेवन पंजाब के लिए कप्तानी करने वाले केएल राहुल का कप्तानी कौशल सभी ने देखा है। केएल राहुल ने पंजाब के लिए बेहतरीन कप्तानी करते हुए खुद को दर्शाया है और साबित भी किया है। टीम इंडिया के लिए अगर भविष्य में कोई कप्तान होगा तो सबसे पहला नाम केएल राहुल का आ सकता है। राहुल बाकी सभी से ज्यादा परिपक्व भी हैं।