17 अक्टूबर से शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के लिए कई देशों ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है और अब इस कड़ी में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का भी नाम शामिल होने वाला है। आगामी विश्व कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा आज (8 सितम्बर) को हो सकती है। खबरों की माने तो चयन समिति ने पहले ही मुख्य खिलाड़ियों को चुन लिया है और कुछ खिलाड़ियों को चुने जाने को लेकर चयनकर्ता वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और रवि शास्त्री (Ravi Shastri) के साथ जुड़कर फैसला करेंगे। इसके बाद ही चयन समिति आगामी विश्व कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम और रिज़र्व खिलाड़ियों की घोषणा करेगी।
2007 में टी20 विश्व कप कप पहला संस्करण जीतने वाली भारतीय टीम इस बार भी खिताब की प्रबल दावेदार होगी। टीम ने 2013 के बाद से कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीता और ऐसे में इस बार कप्तान विराट कोहली अपनी कप्तानी में इस सूखे को खत्म करना चाहेंगे। भारत के पास मौजूदा समय में बहुत से ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि किन खिलाड़ियों को इस मेगा इवेंट के लिए चुना जाता है। कुछ युवा खिलाड़ियों को चुना जा सकता है, वहीं कुछ खिलाड़ियों को खराब प्रदर्शन की वजह से दरकिनार भी किया सकता है। इस आर्टिकल में ऐसे ही 3 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं जिन्हें शायद टी20 विश्व कप के लिए भारतीय स्क्वॉड में ना चुना जाए।
3 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें टी20 विश्व कप स्क्वॉड में शायद जगह ना मिले
#3 मनीष पांडे
भारतीय बल्लेबाज मनीष पांडे एक समय में टी20 और वनडे दोनों में ही मध्यक्रम में खेलते हुए नजर आते थे लेकिन पिछले कुछ सालों में उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा और इसी वजह से पांडे को टीम से अपनी जगह भी गंवानी पड़ी। हालांकि इसके बाद उनके पास आईपीएल 2021 के पहले चरण और हाल ही में श्रीलंका दौरे में अच्छी पारियां खेल कर अपना दावा मजबूत करने का मौका था लेकिन पांडे ने पूरी तरह से निराश किया। पांडे की तुलना में अन्य मौजूद विकल्पों का अच्छा प्रदर्शन रहा है और इसी वजह से चयनकर्ता टी20 विश्व कप के स्क्वॉड के लिए मनीष को नजरअंदाज कर सकते हैं।
#2 संजू सैमसन
केरल के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जिनके पास टी20 प्रारूप के हिसाब से जबरदस्त काबिलियत है। इस चीज को उन्होंने कई बार आईपीएल में साबित भी किया है। हालांकि जब बात अंतरराष्ट्रीय टी20 की होती है तो यहां सैमसन अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम साबित हुए हैं। अभी तक 10 टी20 मैचों में सैमसन के नाम मात्र 117 रन दर्ज हैं। हाल ही में श्रीलंका दौरे पर भी सैमसन टी20 सीरीज में नाकाम साबित हुए थे। सैमसन के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए चयनकर्ता निश्चित तौर पर किसी दूसरे खिलाड़ी पर दांव लगाना पसंद करेंगे।
#1 कुलदीप यादव
एक समय कुलदीप यादव भारत के लिए तीनों प्रारूपों में खेलने वाले गेंदबाज हुआ करते थे लेकिन 2019 विश्व कप के बाद से ही कुलदीप की गेंदबाजी उस स्तर की नहीं रही। कुलदीप आईपीएल में भी अब केकेआर के मुख्य स्पिनर नहीं हैं, जो साफ़ तौर पर दर्शाता है कि उनके प्रदर्शन में गिरावट आई है। श्रीलंका दौरे पर कुलदीप के पास अच्छा करने का मौका था लेकिन वहां भी यह गेंदबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया। कुलदीप ने हाल ही में ऐसा कुछ भी खास प्रदर्शन नहीं किया, जिससे चयनकर्ता उन्हें स्क्वॉड में शामिल करने के बारे में सोचें। ऐसे में इस गेंदबाज को भी स्क्वॉड में शायद शामिल ना किया जाए।