Most Catches Drop in 2024 for India: क्रिकेट गलियारों में नए साल के साथ नया सफर शुरू हो चुका है। इस नए साल के आगमन का करीब एक हफ्ता बीत चुका है। जिसके साथ ही एक बार फिर से सभी क्रिकेटर्स एक्शन में नजर आ रहे हैं। जहां टीम इंडिया भी ऑस्ट्रेलिया का दौरा खत्म करने के बाद अब अपने अगले मिशन के लिए तैयार है। लेकिन भारतीय टीम के लिए साल 2025 पूरी तरह से मिला-जुला रहा, जहां कुछ अच्छी यादें तो कुछ ऐसी यादें भी रही जो कभी कोई उसे याद नहीं करना चाहेगा।
पिछले साल यानी 2024 में टीम इंडिया के बल्लेबाजों और गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन के साथ ही खराब प्रदर्शन पर तो काफी चर्चा हो गई। लेकिन अभी तक पिछले साल के फील्डिंग के प्रदर्शन पर बात नहीं हुई है। भारतीय टीम के कुछ फील्डरों ने पिछले साल काफी गलतियां की, जहां कई कैच ड्रॉप हुए हैं। जिसमें चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट में छोड़े सबसे ज्यादा कैच।
3.केएल राहुल- 5 ड्रॉप कैच
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और कमाल के फील्डर माने जाने वाले केएल राहुल ने पिछले साल कई बेहतरीन कैच पकड़े, लेकिन साथ ही उन्होंने कुछ कैच भी छोड़े। केएल राहुल की बात करें तो वो 2024 में खेले टेस्ट मैचों में 10 मैच की 20 पारियों में 17 कैच पकड़े, जिसमें से उन्होंने 5 कैच बतौर विकेटकीपर भी पकड़े। लेकिन साथ ही इस स्टार खिलाड़ी ने 5 कैच भी ड्रॉप किए।
2. ऋषभ पंत- 6 कैच ड्रॉप
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने पिछले साल आईपीएल से क्रिकेट के मैदान में वापसी की और इसके बाद वो भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप में खेलने उतरे। पंत ने पिछले साल टेस्ट भी काफी खेले। उन्होंने इस पूरे साल 10 टेस्ट मैच खेले जिसकी 20 पारियों में उन्होंने 30 कैच पकड़े। पंत ने विकेट के पीछे 30 कैच तो लिए लेकिन वहीं वो 6 कैच भी टपका बैठे।
1.रोहित शर्मा- 7 कैच ड्रॉप
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के लिए पिछला साल ना सिर्फ बल्ले से खराब रहा है, बल्कि वो बतौर फील्डर भी फुस्स साबित हुए और एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर बैठे। रोहित शर्मा ने पिछले साल काफी कैच पकड़े। उन्होंने 14 मैच टेस्ट मैच की 28 पारियों में 17 कैच तो पकड़े। लेकिन साथ ही 7 कैच भी छोड़े। वो भारत के लिए पिछले साल सबसे ज्यादा कैच छोड़ने वाले खिलाड़ी रहे।