#2 वनडे क्रिकेट - केएल राहुल
भारत के लिए तीनों प्रारूपों में अलग-अलग बल्लेबाजी क्रम पर खेलते हुए केएल राहुल लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।
2016 में जिंबाब्वे के खिलाफ अपना पहला वनडे मुकाबला खेलने वाले केएल राहुल ने शतक के साथ अपने वनडे करियर का आगाज किया था। 159 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरे राहुल ने 115 गेंद पर नाबाद 100 रन बनाए थे और डेब्यू मुकाबले में यह किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा वनडे क्रिकेट का सर्वाधिक स्कोर है।
#3 टी20 अंतरराष्ट्रीय - अजिंक्य रहाणे
टेस्ट के भारतीय उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने अगस्त 2011 में भारत के लिए अपना पहला टी-20 मुकाबला खेला था।
इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गए अपने पहले टी20 मुकाबले में रहाणे ने 49 गेंदों में 61 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी और यह किसी भी भारतीय द्वारा टी20 क्रिकेट के अपने डेब्यू मुकाबले का सर्वाधिक स्कोर है।