Team India tour of South Africa 2024: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज संपन्न हो गई है। दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर खेली गई इस टी20 सीरीज को टीम इंडिया ने 3-1 से अपने नाम किया। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम का कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला, जहां सीरीज के चौथे और आखिरी मैच को भी भारत ने 135 रन के बड़े अंतर से अपने नाम किया।
टीम इंडिया ने एक और टी20 सीरीज को जीत लिया है। भारत ने इस दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया था, लेकिन इनमें से कुछ ऐसे खिलाड़ी रहे जो बाहर ही बैठे रह गए। तो चलिए आपको बताते हैं टीम इंडिया के वो 3 खिलाड़ी जो दक्षिण अफ्रीका के इस दौरे पर नहीं खेल सके एक भी मैच।
3.विजयकुमार वैशाख
कर्नाटक के युवा तेज गेंदबाज विजयकुमार वैशाख को टीम इंडिया में पहली बार मौका मिला। जहां उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर टीम में जगह बनायी। विजयकुमार ने आईपीएल में आरसीबी के लिए कमाल की गेंदबाजी की तो साथ ही घरेलू क्रिकेट में भी छाप छोड़ी। लेकिन उन्हें अपने इंटरनेशनल करियर के डेब्यू का मौका नहीं मिल सका। और वो पूरे दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर बाहर ही बैठे रहे।
2.जितेश शर्मा
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को आईपीएल में अपने बेहतरीन खेल की वजह से टीम इंडिया में मौका मिला। वो भारत के लिए कुछ मैचों में खेल चुके हैं और एक बार फिर से दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर भी उन्हें मौका मिला। लेकिन प्रोटियाज दौरे पर वो पूरी तरह से प्लेइंग-11 से दूर रहे और वो 4 मैचों की इस टी20 में डग आउट की सीट की शोभा बढ़ाते ही नजर आए।
1.यश दयाल
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज यश दयाल को एक बार फिर से खाली हाथ रहना पड़ा। उत्तर प्रदेश के इस युवा तेज गेंदबाज ने आईपीएल में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर टीम इंडिया में जगह जरूर बनायी, लेकिन अभी भी वो खाली हाथ ही नहीं। उन्हें दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला और वो पूरी सीरीज में पानी पिलाते ही नजर आए।