IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजी को अधिकतम 6 खिलाड़ियों को अपने साथ बरकरार रखने का मौका दिया है। हालांकि, इस दौरान फ्रेंचाइजी 5 कैप्ड और 2 अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं। ऐसे में अगर यश दयाल आने वाले दिनों में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने में सफल रहे हैं, तो आरसीबी के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है।
बता दें कि पिछले दिनों यश दयाल को बांग्लादेश के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में मौका मिला था, लेकिन उन्हें किसी भी मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बनाया गया था। पूरी उम्मीद है कि यश को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में फिर से स्क्वाड में चुना जाएगा और शायद इस बार उन्हें अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने का मौका मिल जाए।
इस आर्टिकल में हम उन 3 खिलाड़ियों का जिक्र करेंगे, जिन्हें RCB यश दयाल के इंटरनेशनल डेब्यू करने के बाद अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेन कर सकती है।
3. अनुज रावत
अनुज रावत पिछले तीन सीजन से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ जुड़े हुए हैं। इस दौरान उन्हें खेलने के बेहद कम ही मौके मिले हैं। भले ही आईपीएल में अनुज अब तक अपनी छाप छोड़ने में सफल नहीं हुए हैं, लेकिन वो भविष्य के लिए एक उपयोगी खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। इसके लिए अनुज को मौके देने की जरूरत है। अनुज रावत फ्रेंचाइजी के लिए अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेन करने के लिए अच्छा विकल्प रहेंगे।
2. व्यस्क विजयकुमार
व्यस्क विजयकुमार आईपीएल 2023 में आरसीबी की टीम का हिस्सा बने थे और वो 11 मैचों में टीम के लिए 14 विकेट हासिल कर चुके हैं। विजय कुमार ने हाल ही में महाराजा टी20 प्रीमियर लीग 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और दलीप ट्रॉफी में भी वो जलवा बिखेरने में सफल रहे थे। विजयकुमार को रिटेन करना फ्रेंचाइजी के लिए फायदे का सौदा हो सकता है।
1. महिपाल लोमरोर
ऑलराउंडर महिपाल लोमरोर भी इस लिस्ट में शामिल हैं। महिपाल के प्रतिभावान खिलाड़ी हैं। वह तेज गति से रन बनाने में सक्षम हैं। महिपाल को फ्रेंचाइजी एक और मौका देने के बारे में सोच सकती है, क्योंकि उन्हें बरकरार रखने के लिए आरसीबी को ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे। वह अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेन किए जाने वाले सबसे बढ़िया विकल्प हैं।