#2 रुतुराज गायकवाड़
ओपनिंग बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ का प्रदर्शन के लिहाज से चयन बिलकुल सही है लेकिन उन्हें इस दौरे पर शामिल किये जाने की चर्चा बिल्कुल भी नहीं थी। इसीलिए उनके चयन ने सभी को चौंका दिया। हालांकि गायकवाड़ का इस सीजन आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला था और उनका घरेलू प्रदर्शन भी बढ़िया है। आईपीएल के इस सीजन में गायकवाड़ ने 7 मैचों में दो अर्धशतक की मदद से 196 रन बनाये। देखने वाली बात होती कि क्या इस बल्लेबाज को डेब्यू का मौका मिल पायेगा या नहीं।
#1 कृष्णप्पा गौतम
श्रीलंका दौरे के लिए चुने गए भारतीय स्क्वॉड में जिस खिलाड़ी का चयन सबसे ज्यादा चौंकाने वाला रहा, वो कृष्णप्पा गौतम हैं। इस खिलाड़ी के चयन को किसी भी आधार पर सही नहीं कहा जा सकता है। प्रदर्शन के लिहाज से भी इनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। आईपीएल के इस सीजन उन्हें एक भी मैच में नहीं खिलाया गया, वहीं इससे पहले वाले सीजन में उन्होंने मात्र दो ही मुकाबले खेले थे। ऐसे में गौतम के चयन ने कई लोगों को हैरानी में डाल दिया।