3 Indian Players Should Not Be Dropped For Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं हुआ है। इसी वजह से कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि किसे मौका मिल सकता है और किसे ड्रॉप किया जा सकता है। कुछ खिलाड़ियों की जगह पक्की मानी जा रही है और कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनको लेकर संशय की स्थिति बरकरार है।
वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनको हर-हाल में चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड में शामिल किया जाना ही चाहिए। हम आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिन्हें ड्रॉप करने की गलती बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए।
3.सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिलेगी। दरअसल अभी तक सूर्या ने जितने भी वनडे खेले हैं, उसमें उनका परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने 37 वनडे मैचों में अभी तक 773 रन ही बनाए हैं। इसी वजह से उनकी जगह पर सवालिया निशान है। हालांकि सूर्या को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जरूर चुनना चाहिए। इसकी वजह यह है कि उनके पास अब काफी अनुभव हो गया है और दोनों तरह की गेम वो खेल सकते हैं, जिसकी जरूरत वनडे में होती है। उनके जैसा खिलाड़ी हर बार फेल नहीं होगा। वो मिडिल ऑर्डर में काफी जबरदस्त साबित हो सकते हैं।
2.अर्शदीप सिंह
तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का चयन लगभग तय है लेकिन कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने उन्हें अपनी टीम में जगह नहीं दी है। अर्शदीप का चयन हर-हाल में टीम इंडिया में होना चाहिए। जसप्रीत बुमराह की फिटेनस को लेकर संशय की स्थिति बरकरार है। शमी भी इंजरी के बाद वापसी कर रहे हैं और सिराज का फॉर्म उतना अच्छा नहीं है। ऐसे में अर्शदीप सिंह का खेलना काफी जरूरी हो जाता है।
1.संजू सैमसन
संजू सैमसन को लेकर यह खबर आ रही है कि उनकी बजाय ध्रुव जुरेल को मौका दिया जा सकता है। हालांकि बड़े आईसीसी टूर्नामेंट में संजू सैमसन जैसा खिलाड़ी ही कारगर साबित हो सकता है। सैमसन के पास वो पावर हिटिंग और पारी बनाने की क्षमता है। जब सैमसन एक बार क्रीज पर जम जाते हैं तो फिर अपने दम पर मैच को जिताने की क्षमता रखते हैं। ऐसे में उनके जैसे मैच विनर खिलाड़ी को ड्रॉप नहीं करना चाहिए।