Champions Trophy 2025 Special Panel Picks India Squad : चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अभी तक कई टीमों का ऐलान हो चुका है। हालांकि मेजबान पाकिस्तान और भारत की टीम का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है। टीम इंडिया के स्क्वाड को लेकर लगातार कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। इसी बीच स्टार स्पोर्ट्स के एक स्पेशल पैनल ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड का चयन किया है। इस टीम में संजू सैमसन और नितीश रेड्डी जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। जबकि सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है।
स्टार स्पोर्ट्स के पैनल द्वारा जो टीम चुनी गई है। उसमें सलामी बल्लेबाज के तौर पर कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल को सेलेक्ट किया गया है। इसके अलावा शुभमन गिल भी टीम का हिस्सा होंगे। हालांकि टीम के मेन सलामी बल्लेबाज के तौर पर गिल और रोहित को ही सेलेक्ट किया गया है। मिडिल ऑर्डर में केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली और ऋषभ पंत जैसे प्लेयर्स का चयन किया गया है। सूर्यकुमार यादव को टीम में जगह नहीं मिली है। पंत टीम के मेन विकेटकीपर होंगे और उनके बैकअप के तौर पर संजू सैमसन को शामिल किया गया है।
स्पिनर्स के रूप में इस टीम में रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव का चयन किया गया है। जडेजा को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें शायद चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड में जगह ना मिले लेकिन स्टार स्पोर्ट्स के पैनल ने उन्हें टीम में जगह दी है। ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या और नितीश रेड्डी को टीम में शामिल किया गया है। रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहतर प्रदर्शन किया था। अक्षर पटेल और शिवम दुबे जैसे प्लेयर्स को पैनल ने पिक नहीं किया है।
तेज गेंदबाजों की अगर बात करें तो जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज का चयन किया गया है। चौंकाने वाली बात यह है कि अर्शदीप सिंह जिनका नाम काफी ज्यादा चर्चा में है उन्हें पैनल ने सेलेक्ट नहीं किया है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए स्टार स्पोर्ट्स के पैनल की भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, संजू सैमसन, मोहम्मद सिराज, नितीश कुमार रेड्डी और शुभमन गिल।