South Africa Strongest Playing 11 For Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब ज्यादा समय नहीं रह गए हैं। इससे पहले एक-एक करके सभी टीमों का ऐलान हो चुका है। पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में फाइनल तक का सफर तय करने वाली दक्षिण अफ्रीका की भी टीम घोषित हो चुकी है। कई सारे धाकड़ खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका के स्क्वाड में शामिल किया गया है। ऐसे में टीम की प्लेइंग इलेवन काफी जबरदस्त होने वाली है।
हम आपको बताते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दक्षिण अफ्रीका की सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है। अगर हम सलामी बल्लेबाज की बात करें तो कप्तान टेम्बा बावुमा और एडेन मार्करम ओपन करते हुए नजर आ सकते हैं। इसके बाद तीसरे नंबर पर रेसी वेन डर डुसेन खेल सकते हैं। ये तीनों ही काफी जबरदस्त बल्लेबाज हैं।
इसके बाद अगर दक्षिण अफ्रीका के मिडिल ऑर्डर की अगर बात करें तो यह काफी सॉलिड नजर आ रहा है। दक्षिण अफ्रीका के मिडिल ऑर्डर में त्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर जैसे खिलाड़ी हैं। ये तीनों ही काफी विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं। तीनों ही खिलाड़ी ऐसे हैं जो अपने दम पर मैच जिताने की क्षमता रखते हैं। टी20 में इन खिलाड़ियों ने अभी तक काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है और वनडे में भी उसी तरह का खेल दिखा सकते हैं।
इसके बाद दो स्पिनर के तौर पर केशव महाराज और तबरेज शम्सी खेलते हुए नजर आ सकते हैं। वहीं तीन तेज गेंदबाज के तौर पर मार्को यानसेन, एनरिक नॉर्टजे और कगिसो रबाडा खेलते हुए नजर आ सकते हैं। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन काफी मजबूत बन जाएगी।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दक्षिण अफ्रीका की मजबूत प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है
टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, रेसी वेन डर डुसेन, त्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, एनरिक नॉर्टजे, कगिसो रबाडा, केशव महाराज और तबरेज शम्सी।
आपको बता दें कि पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम इस साल चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम करना चाहेगी। टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जगह बना चुकी है।