Indian team flop players in Border-Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मार ली है। टीम इंडिया इस हाई प्रोफाइल टेस्ट सीरीज में 10 साल के बाद कंगारू टीम से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हारी है। जहां सिडनी में खेले गए मैच में भारतीय टीम को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों का काफी शानदार प्रदर्शन रहा, लेकिन कुछ खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से बुरी तरह से निराश किया। भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों से काफी उम्मीदें थी, लेकिन बड़े-बड़े सितारों ने यहां पर अपने प्रदर्शन से खास छाप नहीं छोड़ी। चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 भारतीय खिलाड़ी जो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए।
3.शुभमन गिल
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में काफी उम्मीदें थी। ये बल्लेबाज इसी उम्मीद के साथ इस दौरे पर आए, लेकिन काफी निराश किया। गिल इस पूरी सीरीज में एक अच्छी बड़ी पारी को तरसते दिखे और लगातार गलती से विकेट गंवाए। शुभमन गिल ने इस सीरीज में 3 टेस्ट की 5 पारियों में 18.60 की बहुत ही साधारण औसत के साथ सिर्फ 93 रन बनाए। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 31 रन रहा।
2.विराट कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए पिछले कई सालों से सबसे बड़ी रन मशीन रहे विराट कोहली इस वक्त अपने बुरे दौर से गुजर रहे हैं, जिसका एक बड़ा उदाहरण ऑस्ट्रेलिया दौरा रहा। टीम इंडिया के इस स्टार बल्लेबाज का बल्ला इस पूरी सीरीज में खामोश रहा। किंग कोहली ने 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज के पर्थ टेस्ट में शानदार शतक लगाया था। लेकिन इसके बाद से वो कुछ खास नहीं कर सके। कोहली ने 5 मैचों की 9 पारियों में 23.75 की औसत से सिर्फ 190 रन बनाए। कोहली इस दौरान 1 शतक लगा सके।
1.रोहित शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के लिए करियर का सबसे बुरा दौर चल रहा है। हिटमैन एक समय तो बहुत ही खतरनाक बल्लेबाज रहे हैं, लेकिन इस वक्त उनका इतना खराब फॉर्म चल रहा है कि उन्हें खुद को आखिरी टेस्ट मैच में बाहर करना पड़ा। रोहित शर्मा ने इस सीरीज में 3 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 5 पारियों में सिर्फ 6.20 की औसत से 31 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 10 रन का सर्वाधिक स्कोर बनाया।