#2 रोहित शर्मा
भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा का प्रदर्शन पिछले कुछ सालों में जबरदस्त रहा है। रोहित जब शुरुआत कर लेते हैं तो अपनी पारियों को एक बड़े स्कोर में तब्दील करने की कला उन्हें बखूबी आती है। रोहित ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में शानदार बल्लेबाजी कर अपनी अच्छी फॉर्म के संकेत दिए हैं। रोहित अगर अपनी इस लय को बरकरार रखते हैं तो इस टी20 वर्ल्ड कप में गेंदबाजों की खैर नहीं।
#1 केएल राहुल
केएल राहुल टी20 प्रारूप के मौजूदा समय में भारत के सबसे जबरदस्त बल्लेबाज कहे जा सकते हैं। राहुल इस प्रारूप में टीम इंडिया के लिए पूरी तरह खुलकर बल्लेबाजी करते हैं और तेजी से रन बनाते हैं। राहुल का हालिया फॉर्म बहुत ही शानदार रहा है और अभ्यास मैचों के दौरान भी उन्होंने बहुत ही अच्छी बल्लेबाजी की। राहुल जिस तरह की लय से गुजर रहे हैं, उसे देखते हुए वह टी20 वर्ल्ड कप के इस संस्करण में सर्वाधिक रन बनाने के सबसे बड़े दावेदार कहे जा सकते हैं।