ICC Champions Trophy 2025 Team India: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी इस बार पाकिस्तान कर रहा है। लेकिन टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं, इसको लेकर संशय की स्थिति बरकरार है। खबरों के मुताबिक बीसीसीआई की तरफ से पहले ही आईसीसी को इसके लिए मना किया जा चुका है। जिसके बाद एक बार फिर से आईसीसी टीम इंडिया के लिए हाइब्रिड मॉडल लागू कर सकती है। जिसके बाद टीम इंडिया के मैच पाकिस्तान में न होकर किसी दूसरे देश में होते हुए दिखाई दे सकते हैं। हालांकि अभी अधिकारिक बयान आना बाकी है।
इससे पहले भी एशिया कप 2023 के दौरान टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं गई थी। जिसके बाद टीम इंडिया ने अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे। वहीं इस बार टीम इंडिया में इन तीन युवा खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में जगह मिल सकती है। नए हेड कोच गौतम गंभीर इन तीनों खिलाड़ियों पर भरोसा जता सकते हैं।
1.अभिषेक शर्मा
आईपीएल 2024 में धमाल मचाने वाले अभिषेक शर्मा के लिए ये साल अभी तक काफी अच्छा रहा है। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के बाद अभिषेक को जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया में चुना गया था। इस दौरे पर अभिषेक ने अपना टी20 डेब्यू किया था। जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने दूसरे टी20I में शानदार शतक सहित वो पांच टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं।
2.रिंकू सिंह
गौतम गंभीर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रिंकू सिंह को भी मौका दे सकते हैं। हालांकि वनडे में अभी रिंकू को 2 मैच ही खेलने का मौका मिला है। जिसमें उनके नाम 55 रन दर्ज हैं। इसके अलावा टी20 में रिंकू का शानदार रिकॉर्ड रहा है। अभी तक रिंकू ने 23 इंटरनेशनल टी20 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उनके नाम 418 रन दर्ज हैं। वनडे में रिंकू का स्ट्राइक रेट 134.14 का तो टी20 में 174.16 का है।
3.हर्षित राणा
आईपीएल 2024 में धमाल मचाने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने का मौका मिल सकता है। उनको श्रीलंका दौरे के लिए वनडे टीम में चुना गया था लेकिन प्लेइंग इलेवन में उनको मौका नहीं मिला था। आईपीएल 2024 में हर्षित ने केकेआर के लिए 13 मैचों में 19 विकेट हासिल किए थे।