1.इरफान पठान
इरफान पठान भारत के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक थे। वो बेहतरीन स्विंग गेंदबाजी के लिए तो जाने ही जाते थे लेकिन इसके अलावा वो पिंच हिटर के रूप में भी काफी मशहूर थे। कई मौकों पर सिर्फ अपनी बैटिंग से उन्होंने टीम को मैच जिताया था। इसके अलावा कराची टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ उनकी हैट्रिक को कभी नहीं भुलाया जा सकता है।
इरफान पठान ने अपने करियर में भारतीय टीम के लिए 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी20 मुकाबले खेले। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 100, वनडे में 173 और टी20 में 28 विकेट चटकाए और ये आंकड़े कतई खराब नहीं हैं। कुछ मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें बाहर कर दिया गया और नए खिलाड़ियों के आने की वजह से वो वापसी नहीं कर पाए। लेकिन पठान जिस स्तर के खिलाड़ी हैं उसे देखते हुए उन्हें निश्चित तौर पर ज्यादा मौके मिलने चाहिए थे।