3 Indian players who not announcing retirements from International Cricket: आईपीएल की शुरुआत के बाद से भारतीय टीम के पास मानों खिलाड़ियों की भरमार हो गई है। हर सीजन में कई ऐसे खिलाड़ी होते हैं, जो अपनी जबरदस्त परफॉरमेंस से टीम इंडिया (Team India) में खुद के चयन की दावेदारी पेश करते हैं।
ऐसे में बीसीसीआई के लिए भी किसी दौरे के लिए टीम चुनना आसान काम नहीं रहता है। वहीं, एक बार टीम से ड्राप हो जाने के बाद दोबारा वापसी करना भी हर खिलाड़ी के लिए मुश्किल हो जाता है। इस आर्टिकल में हम टीम इंडिया के उन 3 दिग्गज खिलाड़ियों का जिक्र करेंगे, जिनका अंतरराष्ट्रीय करियर लगभग खत्म हो चुका है, फिर भी उन्होंने लम्बे वक्त से संन्यास नहीं लिया है।
इन 3 भारतीय खिलाड़ियों ने लम्बे से टीम से बाहर होने के बाद भी संन्यास का ऐलान नहीं किया है
3. इशांत शर्मा
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने मई 2007 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। तीनों प्रारूपों को मिलाकर उनके नाम 474 विकेट दर्ज हैं। इशांत ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच नवंबर, 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, उसके बाद से वह टीम से बाहर चल रहे हैं। इशांत की वापसी की अब कोई उम्मीद नहीं है, इसके बावजूद उन्होंने अपने संन्यास का ऐलान अब तक नहीं किया है।
2. शिखर धवन
शिखर धवन की गिनती भारतीय टीम के सबसे सफल सलामी बल्लेबाजों में होती है। उन्होंने रोहित शर्मा के साथ मिलकर टीम इंडिया को अनगिनत मुकाबले जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। धवन ने मेन इन ब्लू के लिए अपना आखिरी मैच दिसंबर 2022 में खेला था। फिर वह टीम से ड्राप कर दिए गए थे। वर्तमान में टीम इंडिया के पास तीनों प्रारूपों में एक से बढ़कर एक ओपनिंग बल्लेबाज के विकल्प मौजूद है। धवन भी इस बात से अच्छे से वाकिफ हैं, फिर भी वह संन्यास का ऐलान नहीं कर रहे।
1. भुवनेश्वर कुमार
इस लिस्ट में भुवनेश्वर कुमार भी शामिल हैं, जो किसी समय में जसप्रीत बुमराह के साथ मिलकर तेज गेंदबाजी आक्रमण संभाला करते थे। दाएं हाथ का हाथ का तेज गेंदबाज आखिरी बार भारत की जर्सी में 2022 में नजर आया था। भुवनेश्वर के भी संन्यास की घोषणा ना करने की वजह सामने नहीं आई है।