#2 वीरेंदर सहवाग, ब्लूमेफोंटेन, 2001
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने 2001 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ब्लूमेफोंटेन में टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने इस मैच में भारत की पहली पारी के दौरान 6वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए खतरनाक दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ 19 चौकों की मदद से 105 रनों की शानदार पारी खेली थी। सहवाग ने इस मैच में सचिन तेंदुलकर के साथ पांचवें विकेट के लिए 220 रनों की साझेदारी की थी। दूसरी पारी में उन्होंने 36 गेंदों पर 31 रन बनाए थे। हालांकि इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
#1 प्रवीण आमरे, डरबन, 1992
90 के दशक के शुरुआत में प्रवीण आमरे को सबसे प्रतिभाशाली भारतीय बल्लेबाज माना जाता था। उन्होंने 1992 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन में टेस्ट डेब्यू किया था। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 254 रनों पर रोक दिया था और फिर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 277 रन बनाए थे। इसमें प्रवीण आमरे ने नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए 11 चौकों की मदद से 103 रनों की यादगार पारी खेली थी। हालांकि यह मैच ड्रॉ हो गया था और प्रवीण आमरे शतकीय पारी के चलते मैन ऑफ द मैच बने थे।