भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 12 मार्च से होगा। दोनों ही टीमें इस अहम श्रृंखला की तैयारियों में जुटी हुई हैं और मैदान में जमकर पसीना बहा रही हैं। इस साल इंडिया में ही टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है और तैयारियों के लिहाज से इस सीरीज के मायने काफी बढ़ जाते हैं।
भारतीय टीम की अगर बात करें तो जसप्रीत बुमराह के अलावा सभी दिग्गज खिलाड़ी टीम में मौजूद हैं। भारतीय टीम में जितने भी प्लेयर शामिल किए गए हैं वो सब इस वक्त काफी अच्छी फॉर्म में हैं और इसी वजह से टीम मैनेजमेंट के सामने काफी बड़ी दुविधा रहेगी। किस प्लेयर को छोड़ा जाए और किसे खिलाया जाए इसको लेकर काफी माथापच्ची करनी पड़ेगी।
ये भी पढ़ें: "मैंने राहुल द्रविड़ से ऋषभ पंत के बारे में पूछा कि ये लड़का कौन है जो इतनी ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहा है"
कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनकी टीम में जगह पक्की है लेकिन कई प्लेयर ऐसे हैं जिन्हें शायद हर मुकाबले में मौका ना मिले और सिर्फ कुछ ही मैचों में खेलने का मौका मिले। इसी वजह से पहले टी20 मुकाबले से भी कई प्लेयर बाहर रह सकते हैं।
हम आपको इस आर्टिकल में उन तीन दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्हें शायद पहले टी20 मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह ना मिले।
3 खिलाड़ी जिन्हें शायद पहले टी20 मुकाबले के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह ना मिले
1.शिखर धवन
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में हैं। हाल ही में घरेलू क्रिकेट में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि इसके बावजूद उन्हें शायद प्लेइंग इलेवन में जगह ना मिले। इसकी वजह ये है कि के एल राहुल भी इस वक्त जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे हैं। वो जिस तरह की फॉर्म में हैं उसे देखते हुए उनकी प्लेइंग इलेवन में जगह निश्चित तौर पर बनती है। ऐसे में शिखर धवन को बाहर बैठना पड़ेगा क्योंकि के एल राहुल सलामी बल्लेबाज के तौर पर ही प्लेइंग इलेवन में खेलेंगे।
ये भी पढ़ें: "इंग्लैंड टी20 सीरीज खत्म होने तक हमें पता चल जाना चाहिए कि वर्ल्ड कप में कौन-कौन से प्लेयर खेलेंगे
2.सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव को पहली बार इंडियन टीम में शामिल किया गया है। घरेलू क्रिकेट में उन्होंने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया था और इसके बाद उन्हें टीम में जगह मिली है। हालांकि शायद उन्हें पहले टी20 मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में जगह ना मिले। इसकी वजह ये है कि मिडिल ऑर्डर में भारतीय टीम के पास श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत भी मौजूद हैं। भारतीय टीम कतई नहीं चाहेगी कि अभी प्लेइंग इलेवन से छेड़छाड़ किया जाए और इसी वजह से सूर्यकुमार यादव को शायद मैदान में उतरने के लिए अभी और इंतजार करना पड़े।
3.इशान किशन
भारतीय टीम में पहली बार शामिल किए गए इशान किशन को भी प्लेइंग इलेवन में मौका मिलने की संभावना काफी कम ही है। टीम में ऋषभ पंत मौजूद हैं और वो काफी अच्छी फॉर्म में हैं और इसीलिए इशान किशन को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है।