2007 टी20 विश्व कप खेलने वाले 3 खिलाड़ी जिन्होंने अभी तक संन्यास नहीं लिया है 

भारतीय टीम टी20 विश्व जीतने के बाद जश्न मनाते हुए
भारतीय टीम टी20 विश्व जीतने के बाद जश्न मनाते हुए

साल 2007 भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिहाज से दो भागों में विभाजित किया जा सकता है। पहले चरण में भारत को वनडे विश्व कप में बांग्लादेश के हाथों करारी हार मिली थी और टीम शुरूआती चरण के बाद बाहर हो गयी थी। भारतीय क्रिकेट प्रेमियों में इस खराब प्रदर्शन की वजह से काफी ज्यादा आक्रोश था और उन्होंने खिलाड़ियों के खिलाफ काफी प्रदर्शन भी किया था। हालांकि 2007 के दूसरे चरण में आईसीसी के द्वारा टी20 विश्व कप का आयोजन हुआ और इस टूर्नामेंट में नए कप्तान एमएस धोनी की अगुवाई में फाइनल मुकाबले में टीम ने पाकिस्तान को हराकर इस ख़िताब पर कब्जा जमाया था।

टीम के सीनियर खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में खेलने से मना कर दिया था जिसके वजह से नया कप्तान और कई नए खिलाड़ियों को भारतीय स्क्वॉड में चुना गया था। टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार किया था और फाइनल में भी टीम के एकजुट प्रदर्शन से जीत मिली थी। उस विश्व कप में अलग-अलग खिलाड़ियों ने अहम रोल निभाया था। हालांकि अब काफी समय हो गया है और उस स्क्वॉड के बहुत से खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं। हालांकि कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने अभी तक संन्यास नहीं लिया है और अभी भी खेल रहे हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं।

नोट: हम अपने इस आर्टिकल में हरभजन, श्रीसंत और पीयूष चावला का जिक्र नहीं कर रहे हैं, इनका जिक्र हम 2011 विश्व कप आर्टिकल में पहले ही कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें : 2011 विश्व कप खेलने वाले 5 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने अभी संन्यास नहीं लिया है

2007 टी20 विश्व कप खेलने वाले 3 खिलाड़ी जिन्होंने अभी तक संन्यास नहीं लिया है

#3 रॉबिन उथप्पा

रॉबिन उथप्पा
रॉबिन उथप्पा

भारतीय बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने अपने अंतर्राष्ट्रीय टी20 करियर की शुरुआत 2007 टी20 विश्व कप में ही की थी। उथप्पा ने स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में अपना डेब्यू किया था लेकिन बारिश की वजह से इस मैच में एक भी गेंद का खेल नहीं हो पाया था। हालांकि इसके बाद उथप्पा ने पूरे टूर्नामेंट भारत के लिए कई अहम पारियां खेली और उस टूर्नामेंट में अहम रोल अदा किया था। उथप्पा ने 7 मैचों में 113 रन बनाये थे। वर्तमान समय में रॉबिन उथप्पा भारतीय टीम के लिए नहीं खेल रहे हैं लेकिन घरेलू क्रिकेट में अभी भी उनका करियर जारी है। उथप्पा ने अभी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी है।

#2 दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक

2004 में अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने अपने टी20 करियर की शुरुआत भारत के 2006 में खेले गए पहले टी20 मैच के साथ की थी। कार्तिक 2007 में टी20 विश्व में भी भारतीय टीम का हिस्सा थे। हालांकि उस दौरान विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी एमएस धोनी संभाल रहे थे। कार्तिक ने 4 मैचों की 3 पारियों में 28 रन बनाये थे। दिनेश कार्तिक ने अभी तक संन्यास नहीं लिया है और उनकी नजर आगामी टी20 विश्व में भारतीय टीम में जगह बनाने पर है।

#1 रोहित शर्मा

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

भारत के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने टी20 करियर की शुरुआत 2007 टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ की थी। हालांकि अन्य बल्लेबाजों के जबरदस्त प्रदर्शन के कारण रोहित को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था लेकिन रोहित ने इसके बाद आगे के मैचों में अपने बल्ले का जलवा दिखाया। रोहित ने इस टूर्नामेंट में 4 मैचों में 88 रन बनाये थे और उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 50 रन था। मौजूदा समय में रोहित भारत के लिए तीनों ही प्रारूपों में ओपनिंग की जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar