#2 शिवम दुबे
ऑलराउंडर शिवम दुबे को अपने वनडे डेब्यू का मौका 2019 में भारत दौरे पर आई वेस्टइंडीज के खिलाफ मिला था। चेन्नई में खेले गए पहले वनडे मैच में दुबे को अपने हुनर को साबित करने का मौका मिला लेकिन वह कुछ खास प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे। दुबे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह गेंदों में 9 रन बनाये और इसके बाद गेंदबाजी में 7.5 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 68 रन खर्च किये। गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण भारत को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के बाद दुबे को दोबारा अभी तक वनडे में खेलने का मौका नहीं मिला।
#3 शुभमन गिल
शुभमन गिल ने अपने वनडे करियर की शुरुआत 2019 में न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज के चौथे मैच में की थी। अब तक गिल अपने करियर में तीन वनडे खेले हैं लेकिन इस दौरान उन्होंने महज एक ही मैच विराट कोहली की लीडरशिप में खेला है। 2020 के आखिरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैनबरा में तीसरे वनडे मैच में गिल को पारी की शुरुआत का मौका मिला इस मैच में उन्होंने 39 गेंदों में 33 रन बनाये। रोहित शर्मा, शिखर धवन और केएल राहुल जैसे बल्लेबाजों की मौजूदगी के कारण गिल को इसके बाद भारत के लिए वनडे खेलने का मौका नहीं मिला है।