#) महेंद्र सिंह धोनी vs इंग्लैंड (2018 लॉर्ड्स वनडे)
भारतीय टीम ने 2018 में इंग्लैंड का दौरा किया था, जहां 3 वनडे मैचों की सीरीज हुई। सीरीज का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला गया था। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 322-7 का स्कोर खड़ा किया और भारत को जीतने के लिए 323 रनों का लक्ष्य दिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत का स्कोर 26वें ओवर के अंत पर 140 के स्कोर पर कोहली का विकेट गंवाने के बाद महेंद्र सिंह धोनी खेलने आए। धोनी ने 59 गेंदों में 2 चौकों की मदद सिर्फ 37 रन बनाए औऱ वो 215 के स्कोर पर 47वें ओवर में आठवें विकेट के रूप में आउट हुए। इसी पारी के दौरान धोनी ने वनडे में अपने 10,000 रन पूरे किए।
हालांकि उनकी धीमी पारी के कारण उन्हें काफी बू किया गया और यहां तक कि जब वो आउट होकर जा रहे थे, तो आउट होने की खुशी मनाई गई।
Edited by मयंक मेहता