#) विराट कोहली vs ऑस्ट्रेलिया (2015 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल)
2015 में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ के शतक की बदौलत 328-7 का स्कोर खड़ा किया और भारत को जीतने के लिए 329 रनों का लक्ष्य दिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी रही और पहले विकेट के लिए टीम ने 76 रन जोड़े। हालांकि इसके बाद विराट कोहली से काफी उम्मीद थी, लेकिन वो 13 गेंदों में एक रन बनाकर आउट हो गए। भारत इसके बाद 47वें ओवर में 233 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस हार के बाद विराट कोहली की काफी आलोचना हुई थी और उन्हें हार का जिम्मेदार भी ठहराया गया था।
Edited by मयंक मेहता