3 Indian ODI World Cup performer who can be dropped in CT: अगले साल फरवरी में चैंपियंस ट्राफी खेली जानी है। 2017 के बाद पहली बार यह टूर्नामेंट खेला जाना है। वनडे विश्व कप के बाद वनडे के इस दूसरे सबसे बड़े टूर्नामेंट का खिताब जीतने के लिए भारतीय टीम बेताब होगी। 2013 में चैंपियन बनने के बाद भारत ने 2017 का फाइनल गंवाया था। 2024 में टी-20 विश्व कप का सूखा खत्म करने के बाद भारतीय टीम अब चैंपियंस ट्रॉफी भी हथियाने की कोशिश करेगी। इसके लिए एक मजबूत टीम चुनी जाएगी। हालांकि, इस टीम से कुछ ऐसे खिलाड़ियों की छुट्टी हो सकती है जिन्होंने 2023 के वनडे विश्व कप में धमाल मचाया था। आइए एक नजर डालते हैं ऐसे ही तीन खिलाड़ियों पर।
#3 मोहम्मद शमी
2023 वनडे विश्व कप में केवल सात मैचों में ही सबसे अधिक 24 विकेट चटकाने वाले मोहम्मद शमी का चैंपियंस ट्रॉफी खेल पाना बेहद मुश्किल है। शमी ने वनडे विश्व कप के बाद से ही भारत के लिए कोई मुकाबला नहीं खेला है। टखने की सर्जरी कराने के बाद से लगातार शमी अपनी फिटनेस साबित करने के लिए घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं।
रणजी ट्रॉफी के कुछ मैच और फिर पूरा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलने के बावजूद शमी अपनी फिटनेस साबित नहीं कर पाए हैं। शमी के घुटने में फिर से सूजन हो गई है जिसकी वजह से उनका फिलहाल भारतीय टीम में वापस आना मुश्किल है। ऐसे में भारतीय टीम पूरी तरीके से फिट नहीं हो सके शमी को चुनने का जोखिम नहीं उठाना चाहेगी।
#2 कुलदीप यादव
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने भी वनडे विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन किया था। कुलदीप ने 11 मैचों में 15 विकेट चटकाए थे। हालांकि, कुलदीप का चुनाव ऑस्ट्रेलिया में चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए नहीं हुआ था। इसी दौरान कुलदीप सर्जरी से भी गुजरे हैं। अब वह दोबारा अभ्यास शुरू तो कर चुके हैं, लेकिन फिलहाल उनकी जगह भारतीय टीम में बनती नहीं दिख रही है। स्पिनर्स की ही बात करें तो भारतीय टीम अब ऐसे स्पिनर्स पर ज्यादा भरोसा दिखा रही है जो निचलेक्रम पर बल्ले से भी अच्छा योगदान दे सकें।
#1 श्रेयस अय्यर
वनडे विश्व कप के 11 मैचों में 530 रन बनाने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी भारतीय टीम से बाहर हैं। टीम प्रबंधन का कहना नहीं मानने के कारण श्रेयस को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी गंवाना पड़ा है। काफी समय तक बाहर रहने के बाद श्रीलंका दौरे पर खेली गई वनडे सीरीज से उनकी वापसी तो हो गई थी, लेकिन अब भी उनकी टीम में जगह पक्की नहीं है। घरेलू क्रिकेट में श्रेयस हर फॉर्मेट में ढेर सारे रन बना रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें निराश होना पड़ सकता है।
दरअसल भारतीय टीम में केएल राहुल और ऋषभ पंत दोनों का खेलना लगभग तय है और इसके बाद निचलेक्रम में हार्दिक पांड्या के साथ कोई स्पिन ऑलराउंडर उतारा जा सकता है। टॉप फाइव में जगह नहीं होने के कारण श्रेयस का अगर टीम में चुनाव होता भी है तो उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना बेहद कठिन होगा।