3 दिग्गज खिलाड़ी जिनके संन्यास लेने के बाद भारतीय वनडे टीम में लंबे समय तक उनकी कमी खलेगी

रोहित शर्मा और एम एस धोनी
रोहित शर्मा और एम एस धोनी

#1 विराट कोहली

विराट कोहली
विराट कोहली

विराट कोहली को लोग एक खिलाड़ी के साथ-साथ रन मशीन के नाम से भी जानते हैं। वह जिस रफ्तार से क्रिकेट के सभी प्रारूपों में रन बना रहे हैं, उसे देख यह कहा जा रहा है कि जल्द ही वह सचिन तेंदुलकर के ज्यादातर रिकॉर्ड्स तोड़ देंगे। इसके अलावा वनडे क्रिकेट में वह समय दूर नहीं जब वह सबसे ज्यादा रन और शतक के मामले में सचिन को पीछे छोड़ देंगे।

2008 में श्रीलंका के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत करने वाले विराट कोहली ने अभी तक 239 मैच खेले हैं और उनमें 60.3 के औसत और 93.2 के स्ट्राइक रेट से कुल 11520 रन बनाए हैं, इनमें उनके 43 शतक और 54 अर्धशतक शामिल हैं। विराट के इस प्रदर्शन को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वनडे टीम में जल्द उनकी कमी पूरी नहीं की जा सकेगी।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links