3 भारतीय खिलाड़ी जो तीनों ही प्रारूपों में प्लेयर ऑफ द सीरीज जीत चुके हैं 

विराट कोहली और रोहित शर्मा
विराट कोहली और रोहित शर्मा

क्रिकेट में 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का पुरस्कार जीतना कोई आसान बात नहीं है। पूरी श्रृंखला भर शारीरिक और मानसिक रूप से उत्तीर्ण खिलाड़ी ही यह खिताब जीतने में सक्षम होता है। ऐसे खिलाड़ी हर मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं। जब कोई खिलाड़ी किसी सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन करता है वह तभी इस अवार्ड को जीतने के लिए प्रबल दावेदार बन पाता है। इस सम्मान को जीत पाना बहुत ही मुश्किल काम है और इसमें कुछ खास खिलाड़ी ही अपने अच्छे प्रदर्शन से सफल हो पाते हैं।

Ad

श्रीलंका के महान क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन ने अपने सम्मानित टेस्ट करियर में 11 मैन ऑफ़ द सीरीज़ पुरस्कार जीते हैं, जो कि किसी भी क्रिकेटर द्वारा टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक है। बात की जाए वनडे की तो भारतीय मास्टर सचिन तेंदुलकर एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 15 बारी प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड जीतकर सबसे आगे हैं। वहीं टी20 में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सर्वाधिक 7 बार यह सम्मान पाने में कामयाबी हासिल की है।

हालांकि किसी एक प्रारूप या फिर दो प्रारूप में प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने वाले कई खिलाड़ी हैं लेकिन तीनों ही प्रारूपों में यह उपलब्धि हासिल कर पाना अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है। इसी कड़ी में आज हम 3 ऐसे भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र करेंगे जिन्होंने तीनों ही प्रारूपों में यह उपलब्धि हासिल की है।

3 भारतीय खिलाड़ी जो तीनों ही प्रारूपों में प्लेयर ऑफ द सीरीज जीत चुके हैं

#1 विराट कोहली

विराट कोहली
विराट कोहली

इस सूची में पहला नाम भारत के वर्तमान कप्तान रन मशीन विराट कोहली का है, जिन्होंने अब तक अपने करियर में 18 बार इस खिताब पर कब्जा किया है। विराट कोहली वनडे में 9 बार, टी20 अंतरराष्ट्रीय में 7 बार और टेस्ट क्रिकेट में 3 बार यह खिताब जीतकर तीनों प्रारूपों में प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल होते हैं।

Ad

विराट कोहली तीनों प्रारूपों को मिलाकर सबसे ज्यादा बार इस खिताब को जीतने की सूची में भी दूसरे पायदान पर है और सचिन तेंदुलकर से मात्र दो खिताब दूर है। अभी विराट कोहली में बहुत क्रिकेट बाकी है और वो जिस दर्जे के खिलाड़ी हैं उसे देखते हुए यह रिकॉर्ड भी उनसे ज्यादा दिन दूर नहीं रहने वाला है।

#2 भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार

इस सूची में शामिल दूसरे भारतीय खिलाड़ी दाएं हाथ के बेहतरीन स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैं जिन्होंने अपने लहराती गेंदों से कई मौकों पर भारतीय टीम को जीत दिलवाई हैं। टेस्ट और वनडे में भुवी पहले ही इस अवार्ड को जीत चुके थे लेकिन 2018 में साउथ अफ्रीका के विरुद्ध हुई टी20 श्रृंखला में 7 विकेट झटक कर भुवनेश्वर कुमार ने प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता और उसके साथ ही वह भी तीनों प्रारूपों में भारत के लिए यह खिताब जीतने वाले खिलाड़ी बने।

Ad

हालांकि भुवनेश्वर कुमार अपनी चोट से हमेशा ही जूझते आए हैं और इस वजह से उनका हालिया फॉर्म उतना खास नहीं रहा है। हालांकि उम्मीद है कि वह आने वाले समय में अपनी कहर बरपाती गेंदबाजी से भारत की जीत में अपना अहम योगदान देते रहेंगे।

#3 रोहित शर्मा

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा का नाम आता है। रोहित शर्मा मौजूदा समय में तीनों ही प्रारूपों में भारत के अहम खिलाड़ी बन चुके हैं तथा लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। रोहित ने तीनों प्रारूपों को मिलाकर कुल 8 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का ख़िताब जीता है। उन्होंने 2 बार टेस्ट, 5 बार वनडे में तथा एक बार टी20 में ये कारनामा किया है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications