#2 भुवनेश्वर कुमार
इस सूची में शामिल दूसरे भारतीय खिलाड़ी दाएं हाथ के बेहतरीन स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैं जिन्होंने अपने लहराती गेंदों से कई मौकों पर भारतीय टीम को जीत दिलवाई हैं। टेस्ट और वनडे में भुवी पहले ही इस अवार्ड को जीत चुके थे लेकिन 2018 में साउथ अफ्रीका के विरुद्ध हुई टी20 श्रृंखला में 7 विकेट झटक कर भुवनेश्वर कुमार ने प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता और उसके साथ ही वह भी तीनों प्रारूपों में भारत के लिए यह खिताब जीतने वाले खिलाड़ी बने।
हालांकि भुवनेश्वर कुमार अपनी चोट से हमेशा ही जूझते आए हैं और इस वजह से उनका हालिया फॉर्म उतना खास नहीं रहा है। हालांकि उम्मीद है कि वह आने वाले समय में अपनी कहर बरपाती गेंदबाजी से भारत की जीत में अपना अहम योगदान देते रहेंगे।
#3 रोहित शर्मा
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा का नाम आता है। रोहित शर्मा मौजूदा समय में तीनों ही प्रारूपों में भारत के अहम खिलाड़ी बन चुके हैं तथा लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। रोहित ने तीनों प्रारूपों को मिलाकर कुल 8 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का ख़िताब जीता है। उन्होंने 2 बार टेस्ट, 5 बार वनडे में तथा एक बार टी20 में ये कारनामा किया है।