India vs Australia Border-Gavaskar Trophy 2024/25: ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। जिसके पर्थ में होने वाले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया जोरदार पसीना बहा रही है। जहां फैंस को एक बार फिर से उम्मीद है कि भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया की जमीं पर लगातार तीसरी सीरीज जीत ले।
टीम इंडिया के लिए इस बार की राह आसान नहीं होगी। क्योंकि भारतीय टीम को पिछले दो टूर पर ऑस्ट्रेलिया में जीत दिलाने वाले कुछ बड़े मैच विजेता खिलाड़ी इस बार टीम में नहीं हैं। ऐसे में भारतीय टीम को उनकी कमी खल सकती है। तो चलिए आपको बताते हैं वो 3 खिलाड़ी जिनकी टीम इंडिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इस मिशन पर खल सकती है कमी।
3.शार्दुल ठाकुर
ऑस्ट्रेलिया में गाबा का घमंड तोड़ने में ऋषभ पंत का नाम लिया जाता है। लेकिन पंत के साथ ही स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर का भी खास योगदान रहा था। टीम इंडिया के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के इससे पहले 2020-21 के दौरे पर बतौर ऑलराउंडर अहम भूमिका अदा की थी। शार्दुल ने कुछ मैचों में उपयोगी बल्लेबाजी करने के साथ ही गेंदबाजी से भी विकेट हासिल किए। लेकिन इस बार उन्हें ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर नहीं ले जाया गया। शार्दुल की कमी कहीं ना कहीं टीम इंडिया को जरूर खल सकती है।
2.अंजिंक्य रहाणे
टीम इंडिया ने 2020-21 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में अपने नाम किया था। उस दौरे पर विराट कोहली के भारत लौटने के बाद अजिंक्य रहाणे ने टीम को लीड किया था। जिसमें भारतीय टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। खुद रहाणे भी कमाल का प्रदर्शन करने में कायमाब रहे थे। लेकिन इस बार मुंबई के इस दिग्गज बल्लेबाज को टीम इंडिया में मौका हाथ नहीं लग सका। अजिंक्य रहाणे को टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया। ऐसे में उनकी कमी इस बार महसूस हो सकती है।
1.चेतेश्वर पुजारा
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए पिछले करीब 10 साल से भी ज्यादा वक्त से नंबर-3 की जिम्मेदारी संभालने वाले चेतेश्वर पुजारा इस बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं होंगे। इस दिग्गज बल्लेबाज को पिछले कुछ समय से टीम इंडिया से बाहर कर दिया है। 2013 के बाद पहली बार होगा, जब पुजारा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे। नंबर-3 पर टीम इंडिया के लिए दीवार साबित होने वाले पुजारा पिछले 2 ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपना प्रभाव दिखाने में कामयाब रहे थे।