#2 राहुल द्रविड़ (602)
भारतीय टीम के लिए विदेशी दौरों में राहुल द्रविड़ ने हमेशा ही अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। साल 2002 में जब भारतीय टीम 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड गयी तो उस दौरे पर द्रविड़ ने जबरदस्त पारियां खेली थी और विदेशों में अपनी तकनीक का लोहा मनवाया था। द्रविड़ उस दौरे की शुरूआती 3 पारियों में मात्र एक ही अर्धशतक बना पाए थे लेकिन इसके बाद अगली 3 पारियों जो उन्होंने खेली , उसमें उन्होंने 115, 148, 217 का स्कोर बनाया। द्रविड़ ने उस सीरीज में 100.33 की औसत से 6 पारियों में 3 शतक और एक अर्धशतक की मदद से 602 रन बनाये।
#1 विराट कोहली (655)
2016 में इंग्लैंड के खिलाफ घर पर खेलते हुए विराट ने उस सीरीज में इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर खबर ली थी और पूरी सीरीज में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। उस सीरीज में विराट कोहली ने 109.16 की औसत से 655 रन बनाये थे। विराट ने इस सीरीज में दो शतक और दो अर्धशतक भी लगाए थे। इसके अलावा साल 2018 में इंग्लैंड के घर में खेली गयी सीरीज में भी विराट कोहली सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज थे। उस सीरीज के 5 टेस्ट मैचों में विराट ने 2 शतक और 3 अर्धशतक की मदद से 593 रन बनाये थे।