#2 सुनील गावस्कर
भारत के पूर्व महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने 1970-71 के मशहूर विंडीज दौरे पर अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उस सीरीज़ की 8 पारियों में गावस्कर ने 7 पारियों में कम से कम पचासा तो लगाया ही थी और 4 शतक तथा 3 अर्धशतक की बदौलत उन्होंने 774 रन बनाए थे।
अपने डेब्यू मैच में ही गावस्कर ने 2 अहम अर्धशतक लगाए जिसकी बदौलत भारत को जीत मिली थी। पांचवेें और अंतिम टेस्ट में 220 रनों की शानदार पारी के साथ गावस्कर ने दौरे का अंत किया था और उस दौरे पर 154.80 की औसत से रन बनाए थे। 1975-76 के दौरे पर गावस्कर ने 7 पारियों में 2 शतक और 1 अर्धशतक की बदौलत 390 रन बनाए ।
कुल मिलाकर गावस्कर ने वेस्टइंडीज में खेली 24 पारियों में सात शतक और चार अर्धशतक की बदौलत 1404 रन बनाए हैं।
मैच- 13, पारियां- 24, रन- 1404, सर्वश्रेष्ठ स्कोर- 220