#1 राहुल द्रविड़
इस बात में कोई शक नहीं है कि पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं। द्रविड़ उन कुछ खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने टेस्ट खेलने वाले सभी 9 देशों के खिलाफ कम से कम एक टेस्ट शतक लगाया है।
लक्ष्मण की तरह द्रविड़ भी 1996-97, 2002, 2006 और 2011 के दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा थे। 1996-97 में वेस्टइंडीज के अपने पहले टेस्ट दौरे पर द्रविड़ ने सात पारियों में 360 रन बनाए थे और वह भारत के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। 2002 के टूर पर उन्होंने 404 रन बनाए थे।
2006 टूर में द्रविड़ ने अपनी कप्तानी में सात पारियों में 496 रन बनाए। कुल मिलाकर द्रविड़ ने वेस्टइंडीज में खेले 17 टेस्ट मैचों में 3 शतक और 11 अर्धशतकों की बदौलत 1511 रन बनाए।
मैच- 17, पारियां- 27, रन- 1511, सर्वश्रेष्ठ- 146