टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजों को जितना आनंद आता हैं उतनी ज्यादा मुश्किल गेंदबाजों को आती है। इस प्रारूप में बल्लेबाज गेंदबाजों पर हावी होने की कोशिश में रहते हैं। बल्लेबाजों को इस प्रारूप में ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करने की आजादी होती है और गेंदबाजों को बड़ी चतुराई से गेंदबाजी करनी पड़ती है। इस प्रारूप में गेंदबाज अगर जरा सी भी गलती करता है तो बल्लेबाज इसके लिए पूरी तरह से तैयार रहते हैं। ऐसे में गेंदबाजों के पास बच के जाने के रास्ते कम ही होते हैं।
भारतीय टीम (Indian Cricket Team) भी इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं जहाँ उसे वनडे सीरीज और टेस्ट सीरीज के साथ-साथ टी20 सीरीज भी खेलनी हैं। वनडे सीरीज का आगाज आज से हो गया है। टी20 सीरीज की शुरुआत 4 दिसंबर को कैनबरा के मैदान से होगी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस प्रारूप में कई मैच खेले हैं और कई भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महंगे साबित हुए हैं।
यह भी पढ़े : AUS v IND - ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 3 भारतीय बल्लेबाज
इस आर्टिकल के माध्यम से हम उन 3 भारतीय गेंदबाजों की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मुकाबले की एक पारी में सबसे ज्यादा रन दिए हैं :
#3 एस श्रीसंत (47), मुंबई, 2007
साल 2007 में भारत दौरे पर आयी ऑस्ट्रेलिया ने उस दौरे पर एक मात्र टी20 मैच खेला था। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया। ऑस्ट्रेलिया के ओपनर्स ज्यादा खास कमाल नहीं का पाए लेकिन कप्तान पोंटिंग ने 53 गेंदों में 76 रन की पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाये। इस मैच में भारत के तेज गेंदबाज श्रीसंत सबसे महंगे साबित हुए और उन्होंने 4 ओवर में 47 रन लुटा दिए। हालाँकि भारत ने यह मैच 7 विकेट से जीता था।