टी20 क्रिकेट में अक्सर बल्लेबाजों द्वारा ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी देखने को मिलती है। इस प्रारूप में सभी बल्लेबाज यही कोशिश करते हैं कि कम से कम गेंदों में ज्यादा से ज्यादा रन बना सके। भारतीय टीम (Indian Cricket Team) भी इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है और इस टीम को भी वनडे सीरीज के बाद टी20 सीरीज खेलनी है। भारत के पास इस प्रारूप के लिए शानदार खिलाडी मौजूद हैं जो अपनी बल्लेबाजी से किसी भी टीम के गेंदबाजों के खिलाफ तेजी से रन बना सकते हैं। भारत इस दौरे पर अपना पहला टी20 मैच 4 दिसंबर को खेलेगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के पास हमेशा से ही इस प्रारूप में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली है। साल 2016 में तो भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में टी20 सीरीज में पूरी तरह से सफाया कर दिया था और तीन मैचों की सीरीज 3-0से जीती थी। दोनों ही टीम के खिलाड़ी अभी कुछ दिन पहले ही आईपीएल से खेलकर लौटे हैं , ऐसे में दोनों ही टीमों के खिलाड़ी इस सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। भारत के बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कई शानदार पारियां खेली हैं और इस दौरान उन्होंने छक्के भी जड़े हैं।
यह भी पढ़े : AUS v IND - ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे की एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले 3 भारतीय बल्लेबाज
इस आर्टिकल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 3 भारतीय बल्लेबाजों की बात करने जा रहे हैं :
#3 युवराज सिंह (5) डरबन, 2007
साल 2007 में टी20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में युवराज सिंह के द्वारा खेली गयी इस तूफानी पारी को कौन भूल सकता है। दूसरे सेमीफाइनल में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का निर्णय करने वाली भारतीय टीम के शुरूआती दो विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आये युवराज ने अपनी बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की गेंदों को बाउंड्री के पार पहुंचाया। युवी ने महज 30 गेंदों में 70 रन की पारी खेली थी और इस दौरान उन्होंने 5 छक्के जड़े थे। भारत यह मैच जीतकर फाइनल में पहुंचा था, जहाँ उसने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था।