3 Wicket Keeper With Most Dismissals in Tests for India: भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक से एक दिग्गज विकेटकीपर हुए हैं। कुछ विकेटकीपर्स ने तीनों ही फॉर्मेट में अपने आपको स्थापित किया, तो कुछ किसी एक फॉर्मेट के स्पेशलिस्ट बने। भारत के लिए बेहतरीन विकेटकीपर की लिस्ट में अब ऋषभ पंत भी धीरे-धीरे प्रमुख खिलाड़ी बन चुके हैं। जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपनी खास छाप छोड़ी है।
ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में एक खास उपलब्धि अपने नाम की। उन्होंने इस मैच में अपने टेस्ट करियर के 150 शिकार पूरे किए और वो भारत के लिए इस खास उपलब्धि को हासिल करने की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं। तो चलिए आपको बताते हैं भारत के लिए वो 3 विकेटकीपर जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में है सबसे ज्यादा शिकार।
3.ऋषभ पंत- 150
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस वक्त सबसे प्रमुख खिलाड़ी के तौर पर टीम में खेल रहे हैं। दिल्ली के इस होनहार विकेटकीपर बल्लेबाज ने 2018 में अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का डेब्यू किया। उसके बाद से ही वो अब तक भारत के लिए 41 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने बतौर विकेटकीपर 150 शिकार पूरे कर लिए हैं। भारत के लिए सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। ऋषभ पंत ने अब तक 135 कैच किए हैं, जबकि 15 स्टंपिंग की है।
2.सैयद किरमानी- 198
भारत के पूर्व विकेटकीयर सैयद किरमानी भी एक बेहतरीन विकेटकीपर रहे हैं। इस दिग्गज खिलाड़ी ने कई साल तक टीम इंडिया के लिए अपनी सेवाएं दी। सैयद किरमानी ने भारत के लिए 1976 से 1986 तक लगभग 10 साल में 88 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान उन्होंने विकेट के पीछे 198 शिकार किए। सैयद किरमानी ने 160 कैच लपके और 38 बार बल्लेबाजों को स्टंप किया है। वो भारत के लिए टेस्ट में दूसरे सबसे सफल विकेटकीपर रहे हैं।
1. महेन्द्र सिंह धोनी- 294
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धोनी का नाम विश्व क्रिकेट के महान विकेटकीपर बल्लेबाजों में शुमार रहा है। धोनी ने ना सिर्फ कप्तान और बल्लेबाज के रूप में बल्कि विकेट के पीछे भी जबरदस्त कमाल किया है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में विकेट के पीछे भारत के लिए सबसे ज्यादा शिकार किए हैं। धोनी ने 2005 से 2014 तक 90 टेस्ट मैच में 294 शिकार किए हैं। जिसमें उन्होंने 256 कैच और 38 स्टंपिंग की।