#2 विराट कोहली (3)
भारतीय कप्तान विराट कोहली का बल्ला वैसे तो सभी टीमों के खिलाफ सभी प्रारूपों में चलता है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके घर में भी इस बल्लेबाज का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। भारतीय टीम को इस दौरे में भी अपने कप्तान से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। विराट ने ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 वनडे मैच खेले हैं और इस दौरान इन्होंने कंगारुओं के खिलाफ 44.92 की औसत से 629 रन बनाए हैं। विराट का सर्वाधिक स्कोर 117 रन है।
#1 रोहित शर्मा (4)
वर्तमान समय में चोट से उभर रहे धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा का बल्ला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में वनडे मैचों में खूब चला है। रोहित ने जब से बतौर ओपनर खेलना शुरू किया तब से उनका करियर पूरी तरह से बदल गया और उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से वनडे के कई रिकॉर्ड बनाये। रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में 19 मैच खेले हैं और 58.23 की शानदार औसत से 990 रन बनाये। इस दौरान रोहित ने 4 शतक जड़े। रोहित चार शतक के साथ भारत की तरफ ऑस्ट्रेलिया में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं।