AUS v IND - ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे की एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले 3 भारतीय बल्लेबाज 

सचिन तेंदुलकर 
सचिन तेंदुलकर 

#2 सचिन तेंदुलकर (7), 1998

 सचिन तेंदुलकर 
सचिन तेंदुलकर

साल 1998 में खेली गयी पेप्सी ट्राइंगुलर सीरीज के चौथे मैच में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ था। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने रिकी पोंटिंग और टॉम मूडी की शानदार पारियों की मदद से निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 222 रन बनाये थे।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर की ओपनिंग साझेदारी ने शानदार शुरुआत दिलाई थी। गांगुली ने 72 रन की पारी खेली थी। सचिन ने महज 89 गेंदों में 100 रन की पारी खेली। सचिन ने अपनी इस पारी में 8 छक्के लगाए थे। सचिन और सौरव की शानदार पारियों की मदद से भारत ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया।

#1 रोहित शर्मा (16), बैंगलोर, 2013

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

2013 में बैंगलोर के मैदान पर रोहित शर्मा की इस ऐतिहासिक पारी में दर्शकों को रोहित शर्मा के बल्ले से ढेर सारे रन देखने को मिले। वनडे सीरीज के आखिरी मैच में रोहित ने महज 158 गेंदों में ही 209 रन की बड़ी पारी खेली दी। अपनी इस पारी के दौरान रोहित शर्मा ने कई रिकॉर्ड बनाये। रोहित ने इस पारी में 16 छक्के जड़े थे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now