Who will return in the second test match: भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप का जख्म झेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर धमाकेदार जीत के साथ शुरुआत की है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच कंगारू टीम को 295 रन के बड़े अंतर से हराकर टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
भारतीय टीम पहले टेस्ट मैच की इस ऐतिहासिक जीत के बाद अब इस सीरीज के दूसरे मैच में पूरे आत्मविश्वास के साथ उतरेगी। दोनों ही टीमों के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में डे-नाइट प्रारूप में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया में कुछ खिलाड़ियों की वापसी तय है। तो चलिए आपको बताते हैं वो 3 खिलाड़ी जिनकी दूसरे टेस्ट मैच में हो सकती है वापसी और किन-किन खिलाड़ियों को होना पड़ेगा बाहर
3. आर अश्विन
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज आर अश्विन को एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में शामिल किया जा सकता है। अश्विन पर्थ टेस्ट में टीम की प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किए गए। लेकिन अब वो दूसरे टेस्ट मैच में वॉशिंगटन सुंदर के स्थान पर टीम में शामिल किए जा सकते हैं। अश्विन टीम इंडिया के लिए पिछले कुछ सालों से सबसे प्रमुख विकेट टेकिंग गेंदबाज रहे हैं, ऐसे में उन्हें हर हाल में वापस टीम में लाया जा सकता है।
2. शुभमन गिल
टीम इंडिया के स्टार युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस दौरे पर टीम के प्रमुख बल्लेबाज हैं। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच से ठीक पहले उन्हें फील्डिंग के दौरान अंगुली में चोट लग गई थी, जिससे वो पर्थ टेस्ट से बाहर रहे, लेकिन अब दूसरे टेस्ट मैच में उनकी वापसी तय है। उनके टीम में वापसी करने पर ध्रुव जुरेल को बाहर किया जा सकता है, क्योंकि टीम के बल्लेबाज केएल राहुल की फॉर्म में वापसी से वो बने रहेंगे।
1 रोहित शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ नहीं गए थे। उन्होंने निजी कारणों के चलते पहले टेस्ट मैच से ब्रेक लिया था। लेकिन अब वो ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं। हिटमैन की एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में वापसी निश्चित है। ऐसे में रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट में शामिल होंगे, तो उनकी जगह पर देवदत्त पडीक्कल को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।