3 भारतीय दिग्गज खिलाड़ी जो वनडे क्रिकेट से जल्दी ही संन्यास ले सकते हैं

अजिंक्य रहाणे भी सफेद गेंद क्रिकेट टीम में नहीं हैं
अजिंक्य रहाणे भी सफेद गेंद क्रिकेट टीम में नहीं हैं

भारतीय टीम में साल दर साल कई नए खिलाड़ी आते हैं और अपना कौशल दिखाते हैं। कई बार ऐसा होता है कि ये खिलाड़ी टीम में लम्बे समय के लिए टिक जाते हैं, तो कई बार उन्हें जल्दी ही टीम से बाहर भी होना पड़ता है। वनडे और टी20 दोनों में ही यह बात लागू होती है। भारतीय टीम में खिलाड़ियों की कमी नहीं रही और टीम में जगह बनाने के लिए कड़ा संघर्ष देखने को मिलता है। टी20 क्रिकेट में तो स्थिति और भी ज्यादा टाइट है। कड़ी स्पर्धा खिलाड़ियों में जब देखी जाती है, तो वह टीम मजबूत भी काफी ज्यादा होती है।

भारतीय टीम में आने के बाद कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो लम्बे समय तक टीम से बाहर रहे और अंत में संन्यास लेने की घोषणा कर दी। अब भी वनडे क्रिकेट में कई ऐसे नाम हैं, जो दिग्गज होने के बाद भी टीम से बाहर चल रहे हैं। ऐसा लगता है कि ये खिलाड़ी जल्दी ही वनडे क्रिकेट को अलविदा कहेंगे। इस आर्टिकल में ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में बताया गया है।

3 भारतीय खिलाड़ी ले सकते हैं वनडे से संन्यास

चेतेश्वर पुजारा

चेतेश्वर पुजारा लम्ब समय से टीम में नहीं हैं
चेतेश्वर पुजारा लम्ब समय से टीम में नहीं हैं

टेस्ट क्रिकेट में सॉलिड स्टार्ट करने वाले चेतेश्वर पुजारा ने वनडे क्रिकेट में ज्यादा मुकाबले नहीं खेले। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना एकदिवसीय करियर शुरू किया और अब तक महज 5 मैच खेल पाए हैं। अंतिम वनडे उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में खेला था। आईपीएल में भी उन्हें शामिल किया गया लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला। इन सब बातों को देखते हुए लगता है कि पुजारा इस प्रारूप से संन्यास लेंगे।

अजिंक्य रहाणे

टेस्ट क्रिकेट में टीम के लिए लगातार खेलने वाले अजिंक्य रहाणे की वनडे टीम में कोई जगह नहीं है। हालांकि वह 90 वनडे मैचों में 35 के औसत से रन बनाने में कामयाब रहे हैं। 2018 में अंतिम वनडे खेलने वाले रहाणे की अब टीम में जगह शायद ही बने। इस स्थिति में टेस्ट पर फोकस करने के लिए वह संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

इशांत शर्मा

इशांत शर्मा काफी समय से टीम में
इशांत शर्मा काफी समय से टीम में नहीं h

वनडे क्रिकेट में इशांत शर्मा ने 80 मुकाबले खेले हैं लेकिन पिछले चार साल से उन्होंने कोई मैच नहीं खेला है। टेस्ट क्रिकेट में वह भारतीय टीम के स्थायी सदस्य हैं। ऐसे में इशांत शर्मा इस प्रारूप पर ज्यादा ध्यान देने के लिए वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। वनडे में इशांत शर्मा के नाम 115 विकेट हैं। अब उन्हें शायद ही दोबारा टीम में जगह मिले।

Quick Links

App download animated image Get the free App now