#2 हरभजन सिंह (2 करोड़)
पिछले 3 साल चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को इस साल टीम ने ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था। हरभजन पिछले साल आईपीएल नहीं खेले थे लेकिन इस दिग्गज के नाम आईपीएल में काफी विकेट दर्ज हैं और उनको उम्मीद भी थी कि उनके अनुभव को देखते हुए नीलामी में उनके लिए टीमों के बीच जंग देखने को मिल सकती है।
2 करोड़ के बेस प्राइस वाले हरभजन सिंह का आईपीएल रिकॉर्ड भी शानदार है और ऑक्शन में ज्यादा स्पिनर नहीं मौजूद थे लेकिन इसके बावजूद हरभजन को मात्र उनके बेस प्राइस में केकेआर के द्वारा खरीदा गया। हरभजन के अनुभव और रिकॉर्ड को देखते हुए, यह रकम कम कही जा सकती है।
#1 उमेश यादव (1 करोड़)
इस आईपीएल ऑक्शन में सभी को उम्मीद थी कि तेज गेंदबाजों की मांग काफी रहेगी और इस वजह से उन्हें बड़ी धनराशि मिलने का सुनहरा अवसर भी है। ऑक्शन में कई विदेशी तेज गेंदबाजों को उनके बेस प्राइस से कही अधिक रकम मिली लेकिन भारतीय तेज गेंदबाजों के लिए ऑक्शन उतना खास नहीं रहा। आरसीबी के द्वारा रिलीज किये गए उमेश यादव के लिए दिल्ली कैपिटल्स को छोड़कर किसी भी टीम ने खरीदने के लिए दिलचस्पी नहीं दिखाई और उमेश को मात्र 1 करोड़ के बेस प्राइस पर खरीद लिया।