#3 रविंद्र जडेजा (5), 2015/16
2015/16 में ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गयी इस सीरीज में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था और इस सीरीज जीत में जडेजा ने अपनी गेंदबाजी से अहम भूमिका निभाई थी। जडेजा ने अहम मौकों पर भारत के लिए विकेट चटकाए थे। जडेजा ने उस सीरीज के 3 मैचों में 12 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 94 रन दिए थे और 5 विकेट भी अपने नाम किये थे। जडेजा का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 21 रन देकर 2 विकेट था। जडेजा ने 8 से भी कम की इकॉनमी रेट से रन दिए थे।
#1 जसप्रीत बुमराह (6), 2015/16
2015 के आईपीएल में अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित करने वाले जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया जैसी खतरनाक टीम के खिलाफ टी20 में डेब्यू का मौका मिला था। बुमराह ने अपनी पहली सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को तंग किया और विकेट चटकाए। बुमराह ने सीरीज के 3 मैचों में 6 विकेट निकले थे और भारत को 3-0 से सीरीज जीतने में अहम रोल निभाया था। बुमराह का इस सीरीज में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 23 रन देकर 3 विकेट लेना था।