#) 103 vs दक्षिण अफ्रीका, नवंबर 2005

2005 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज खेली गई। सीरीज का पहला मुकाबला 16 नवंबर को हैदराबाद में खेला गया था टॉस हारने के बाद भारत को पहले बल्लेबाजी करनी थी। भारत का स्कोर 5-3 था, जब युवराज सिंह बल्लेबाजी करने आए थे और जल्द ही टीम का स्कोर 35-5 हो गया। युवराज सिंह ने पहले इरफान पठान के साथ मिलकर 75 रन, महेंद्र सिंह धोनी के साथ 49, अजीत अगरकर के साथ 39 और हरभजन सिंह के साथ 29 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी करते हुए स्कोर को 200 के पार लेकर गए।
युवराज सिंह ने 122 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से 103 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उनकी पारी की बदौलत ही भारत ने 249-9 का स्कोर खड़ा किया। इस लक्ष्य को दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 5 विकेट खोकर 49वें ओवर में हासिल कर लिया। भले ही युवी की शतकीय पारी भारत को जीत नहीं दिला पाई, लेकिन उन्हें शानदार शतक लगाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।