क्रिकेट जैसे की हम सब जानते ही है कि इसे जेंटेलमैन गेम के तौर पर जाना जाता है। हालांकि जैसे- जैसे यह गेम आगे बढ़ रहा हैं, इसमें कई तरह के बदलाव भी आए हैं और इसमें से एक हैं स्लेजिंग। पहले तो यह कभी कबार ही देखने को मिलती थी, लेकिन अब तो ऐसा लगता हैं मानों स्लेजिंग इस खेल का एक प्रमुख हिस्सा बन गया है।
स्लेजिंग के अलावा ओवर-कॉन्फिडेंस भी आज कल के खिलाड़ियों के साथ बहुत देखने को मिल रहा है। कुछ लोग इसे माइंड गेम कहते हैं, जो वो विपक्षी टीम के खिलाफ इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार तो यह चल जाता है, पर ऐसा कई बार देखने को मिला है कि जो इसका इस्तेमाल करता है, यह उसी के खिलाफ चला जाता हैं।
आइये नज़र डालते हैं 5 ऐसी घटनाओं पर, जब ओवर कॉन्फ़िडेंस खुद किसी खिलाड़ी के खिलाफ गया:
#) स्टीव स्मिथ Vs इंग्लैंड
2015 एशेज से पहले ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए एक स्टेटमेंट दिया कि इस सीरीज़ में वो हमें कोई टक्कर नहीं दे पाएंगे। स्मिथ भारत और वेस्टइंडीज के दौरों से अच्छी फॉर्म लेकर यहां पहुंचे थे और वो काफी ओवर-कॉन्फिडेंट भी नज़र आ रहे थे।
उस सीरीज़ का जो परिणाम रहा, वो स्मिथ के बयान से पूरा अलग था। इंग्लैंड ने अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया। इंग्लैंड ने वो सीरीज़ 3-2 से अपने नाम की। पहले टेस्ट 169 रनों से जीते थे, तीसरा टेस्ट में 8 विकेट से जीते और चौथे टेस्ट को एक पारी और 78 रनों से जीता।