3 मौके जब खिलाड़ियों का ओवर कॉन्फिडेंस उन पर भारी पड़ा

युवराज सिंह और एंड्रू फ्लिंटॉफ 2007 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान
युवराज सिंह और एंड्रू फ्लिंटॉफ 2007 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान

क्रिकेट जैसे की हम सब जानते ही है कि इसे जेंटेलमैन गेम के तौर पर जाना जाता है। हालांकि जैसे- जैसे यह गेम आगे बढ़ रहा हैं, इसमें कई तरह के बदलाव भी आए हैं और इसमें से एक हैं स्लेजिंग। पहले तो यह कभी कबार ही देखने को मिलती थी, लेकिन अब तो ऐसा लगता हैं मानों स्लेजिंग इस खेल का एक प्रमुख हिस्सा बन गया है।

Ad

स्लेजिंग के अलावा ओवर-कॉन्फिडेंस भी आज कल के खिलाड़ियों के साथ बहुत देखने को मिल रहा है। कुछ लोग इसे माइंड गेम कहते हैं, जो वो विपक्षी टीम के खिलाफ इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार तो यह चल जाता है, पर ऐसा कई बार देखने को मिला है कि जो इसका इस्तेमाल करता है, यह उसी के खिलाफ चला जाता हैं।

आइये नज़र डालते हैं 5 ऐसी घटनाओं पर, जब ओवर कॉन्फ़िडेंस खुद किसी खिलाड़ी के खिलाफ गया:

#) स्टीव स्मिथ Vs इंग्लैंड

स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ

2015 एशेज से पहले ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए एक स्टेटमेंट दिया कि इस सीरीज़ में वो हमें कोई टक्कर नहीं दे पाएंगे। स्मिथ भारत और वेस्टइंडीज के दौरों से अच्छी फॉर्म लेकर यहां पहुंचे थे और वो काफी ओवर-कॉन्फिडेंट भी नज़र आ रहे थे।

Ad

उस सीरीज़ का जो परिणाम रहा, वो स्मिथ के बयान से पूरा अलग था। इंग्लैंड ने अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया। इंग्लैंड ने वो सीरीज़ 3-2 से अपने नाम की। पहले टेस्ट 169 रनों से जीते थे, तीसरा टेस्ट में 8 विकेट से जीते और चौथे टेस्ट को एक पारी और 78 रनों से जीता।

#) एबी डीविलियर्स vs इंग्लैंड

एबी डीविलियर्स
एबी डीविलियर्स

दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान एबी डीविलियर्स के लिए इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज़ किसी बुरे सपने से कम नहीं थी। वो उस सीरीज़ में इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 3 बार शून्य पर आउट हुए। यह एक ऐसा रिकॉर्ड है, जिसे वो ज़रूर भूलना चाहेंगे। हालांकि सीरीज़ के शुरू होने से पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रैंस में वो काफी कॉन्फिडेंट नज़र आ रहे थे।

Ad

उन्होंने कहा था कि इंग्लैंड के गेंदबाजों में अनुभव की कमी है। लेकिन उनके कुछ गेंदबाजों(जेम्स एंडरसन) ने अपनी गति कुछ हद तक खो दी है, पर अभी वो इतने चालाक हैं कि वो इसे कवर कर सकते हैं। उनकी टीम ऐसी नहीं है कि उन्हें हराया न जा सके, इसमें कोई शक नहीं हैं, पर हमें अपने ऊपर पूरा विश्वास हैं। इंग्लैंड ने 4 मैचों की सीरीज़ 2-1 से अपने नाम की थी।

#) एंड्रू फ्लिंटॉफ vs भारत

युवराज सिंह ने लगाए थे छह छक्के
युवराज सिंह ने लगाए थे छह छक्के

युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ही ओवर में 6 छक्के लगाकर भारत को करो या मरो के मुकाबले में अहम जीत दिलाई। हर एक क्रिकेट फैन यह बात जानता है कि पिछले ओवर में हुई फ्लिंटॉफ से बहस के कारण ही, युवराज ने अपना सारा गुस्सा ब्रॉड पर निकाला।

युवराज सिंह ने एक इंटरव्यू में उनकी और फ्लिंटॉफ में हुई बातचीत का पूरा ब्योरा दिया। युवी ने बताया, "फ्लिंटॉफ ने उन्हें कहा कि यह बकवास शॉट हैं, क्योंकि पिछले ओवर में मैंने उसे दो चौके मारे थे। उसके बाद उसने मुझे कहा कि वो मेरा गला काट देंगे और मैंने उसे जवाब दिया कि यह बल्ला देखा है, पता है इससे मैं तुम्हें कहा मारूँगा"? युवी ने यह भी कहा "इन सब से मुझे काफी गुस्सा आ गया था और मैं बस हर एक गेंद को मैदान के बाहर पहुंचाना चाहता था। कभी-कभी यह आपके लिए अच्छा साबित होता होता है, तो कभी आपके खिलाफ। लेकिन उस दिन यह उनके खिलाफ गया"।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications