#) एबी डीविलियर्स vs इंग्लैंड
Ad

दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान एबी डीविलियर्स के लिए इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज़ किसी बुरे सपने से कम नहीं थी। वो उस सीरीज़ में इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 3 बार शून्य पर आउट हुए। यह एक ऐसा रिकॉर्ड है, जिसे वो ज़रूर भूलना चाहेंगे। हालांकि सीरीज़ के शुरू होने से पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रैंस में वो काफी कॉन्फिडेंट नज़र आ रहे थे।
उन्होंने कहा था कि इंग्लैंड के गेंदबाजों में अनुभव की कमी है। लेकिन उनके कुछ गेंदबाजों(जेम्स एंडरसन) ने अपनी गति कुछ हद तक खो दी है, पर अभी वो इतने चालाक हैं कि वो इसे कवर कर सकते हैं। उनकी टीम ऐसी नहीं है कि उन्हें हराया न जा सके, इसमें कोई शक नहीं हैं, पर हमें अपने ऊपर पूरा विश्वास हैं। इंग्लैंड ने 4 मैचों की सीरीज़ 2-1 से अपने नाम की थी।
Edited by Mayank Mehta