क्रिकेट के मैदान पर हुई 3 अविश्वसनीय चीज़ें जिनपर आपको भरोसा नहीं होगा

एम एस धोनी की गेंदबाजी
एम एस धोनी की गेंदबाजी

क्रिकेट को दर्शक काफी पसंद करते हैं, लेकिन कभी-कभी क्रिकेट के मैदान में कुछ अजीब घटनाएं देखने को मिलती हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुछ ऐसी चीज़ें भी हो जाती हैं, जो हमें विश्वास दिलाती हैं कि क्रिकेट में कुछ भी असंभव नहीं है। इस खेल में सब कुछ संभव है। यह खेल किसी भी वक़्त बदल जाता है।

ये भी पढ़ें:- टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 5 ऐसे मौके, जब दोनों सलामी बल्लेबाज शून्य पर आउट हो

क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल भी कहा जाता है, क्योंकि इसमें कुछ भी निश्चित नहीं होता है। इस खेल में कई ऐसी चीजे हई हैं, जो अविश्वसनीय थीं। इसलिए आज हम उन चीज़ों पर नजर डालने वाले हैं।

#3 मोहम्मद सामी का सबसे लंबा ओवर

मोहम्मद सामी
मोहम्मद सामी

हम जानते हैं कि एक ओवर में 6 गेंद डाली जाती है, लेकिन पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद सामी ने क्रिकेट इतिहास का सबसे लंबा ओवर डाला था। पाकिस्तान की टीम में हमेशा से ही अच्छे गेंदबाज रहे हैं। उनके गेंदबाज अक्सर मैच में टीम को जीत दिलाते आ रहे हैं और सामी उनमें से एक थे। वह एक बढ़िया तेज गेंदबाज थे लेकिन उनके नाम एक खराब रिकॉर्ड भी दर्ज है।

शमी ने 2004 में एशिया कप के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ सबसे लंबा ओवर डाला था। उन्होंने तीसरे ओवर में 22 रन दिए थे। यह उनके करियर का सबसे खराब ओवर था। सामी ने उस ओवर में 7 वाइड और 4 नो बॉल डाली थी।

उन्होंने ओवर में कुल 17 बॉल फेंकी थी। यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भी गेंदबाज का सबसे लंबा ओवर था। वैसे तो उन्होंने उस मैच में अच्छी गेंदबाजी की थी लेकिन वह अपने तीसरे ओवर को जरूर भुलाना चाहेंगे। सामी ने उस मैच में 8.2 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट लिए थे।

#2 दोनों विकेटकीपर्स ने एक मैच में बॉलिंग की

धोनी और डीविलियर्स
धोनी और डीविलियर्स

विकेटकीपर अपनी टीम के लिए गेंदबाजी नहीं करते हैं। टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ कुछ ही मौके आए हैं जब विकेटकीपर्स ने गेंदबाजी की है। हालांकि 2013 में भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर एक अनोखी चीज़ हुई जो उससे पहले कभी नहीं हुई थी।

मैच की तीसरी इनिंग में दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर एबी डीविलियर्स ने भारतीय टीम के खिलाफ एक ओवर गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने 5 रन दिए। इसके बाद अगली इनिंग में भारत के विकेटकीपर एम एस धोनी ने गेंदबाजी की। उन्होंने मैच में 2 ओवर डाले। यह पहला मौका था जब टेस्ट मैच में दोनों टीमों के विकेटकीपर्स ने गेंदबाजी की हो। सबसे खास बात ये रही कि जब डीविलियर्स ने गेंदबाजी की तो हाशिम अमला ने कीपिंग की थी और धोनी की गेंदबाजी के वक्त विराट कोहली ने विकेटकीपिंग की।

#3 बिना लीगल बॉल डाले 8 रन देना

अब्दुर
अब्दुर

एशिया कप 2014 के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान के लेफ्ट आर्म स्पिनर अब्दुर रहमान ने एक भी लीगल बॉल डाले बिना 8 रन दे दिए थे। उन्हें 11वें ओवर में गेंदबाजी करने बुलाया गया था और उन्होंने हाइट की 3 नो बॉल डाल दी थी।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ऐसा देखने को नहीं मिलता है। यह घटना बहुत विचित्र है, क्योंकि वह एक स्पिनर थे। स्पिनर्स अमूमन इस प्रकार की गेंदबाजी बिल्कुल नहीं करते हैं।