रमन लाम्बा
इस भारतीय खिलाड़ी का निधन काफी कम उम्र में हो गया। दिल्ली से खेलने वाले रमन लाम्बा को बांग्लादेश के ढाका में एक क्लब मैच में फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर फील्डिंग के समय सिर में गेंद से चोट लगी थी। तीन दिन कोमा में रहने के बाद उनका निधन हो गया। 1998 में उस समय उनकी उम्र 38 साल थी। भारत के लिए लाम्बा ने 32 वनडे और चार टेस्ट मैच खेले थे। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनके नाम 8 हजार से ज्यादा रन थे।
Edited by Naveen Sharma