2020 टी-20 विश्व कप का आयोजन इस बार ऑस्ट्रेलिया में होगा। यह टी-20 विश्व कप का सातवां संस्करण है। जो कि अगले साल 18 अक्टूबर से शुरू होगा और 15 नवंबर तक खेला जायेगा। सभी भाग लेने वाले देश इस टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।
भारत को अगले साल होने इस विश्व कप को जीतने के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा है। हालांकि भारतीय टीम को इस विश्व कप के पहले अपनी कुछ समस्याओं को जरूर सुलझाना होगा। जैसे मध्यक्रम की समस्या और धोनी के विकल्प के रूप में भी किसी को तैयार करना होगा।
टी-20 विश्व कप उन युवा भारतीय खिलाड़ियों के लिए भी एक बड़ा अवसर होगा जिन्होंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है और राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
आइये नजर डालते हैं ऐसे ही तीन खिलाड़ियों पर जो अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं:
#1 मयंक मारकंडे
आईपीएल में अब तक कई युवा सितारों ने अपनी चमक बिखेरी है। 2018 में खेले गए आईपीएल सीजन में युवा स्पिन गेंदबाज मयंक मारकंडे ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। वो आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं।
यह भी पढ़े: 4 खिलाड़ी जिन्होंने भारत के लिए कभी वनडे खेला था लेकिन शायद आप नहीं जानते होंगे
मयंक मारकंडे के आईपीएल में किए गए शानदार प्रदर्शन की वजह से ही उन्हें भारतीय टीम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 में डेब्यू का मौका मिला था। हालांकि अपने डेब्यू मैच में वह कोई भी विकेट हासिल नहीं कर पाए थे। मयंक ने आईपीएल में बड़े -बड़े बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फसांया है, ऐसे में वह टी-20 विश्व कप में भारत के लिए एक अच्छे विकल्प हो सकते हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।
#2 संजू सैमसन
संजू सैमसन ने अपना रणजी डेब्यू केवल 16 साल की उम्र में ही कर लिया था। जिसके बाद उन्होंने अपने प्रदर्शन से लगातार प्रभावित किया है। संजू सैमसन तकनीकी रूप से काफी दक्ष खिलाड़ी हैं। इसका सबूत उन्होंने आईपीएल में बड़े-बड़े गेंदबाजों के सामने रन बनाकर दिया है।
संजू सैमसन ने भारत के लिए अपना डेब्यू 2015 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 मैच में किया था। जिसके बाद उन्हें दोबारा खेलने का मौका नहीं मिला। आईपीएल में संजू 93 मैचों में 2200 से भी ज्यादा रन बना चुके हैं और घरेलू क्रिकेट में भी अच्छा कर रहे हैं। संजू के लिए आईपीएल का पिछला सीजन बेहतरीन रहा था। 2020 में होने वाले टी-20 विश्व कप में वो भारतीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं।
#3 नितीश राणा
नितीश राणा उस समय सुर्खियों में आए, जब उन्होंने आईपीएल के 2017 के संस्करण में मुंबई इंडियंस के लिए शानदार प्रदर्शन किया। राणा ने आईपीएल के साथ ही घरेलू क्रिकेट में भी खूब रन बनाये । उन्होंने रणजी ट्रॉफी के 2017-18 सीजन में 55 के अविश्वसनीय औसत से 613 रन बनाए।
आईपीएल में नितीश राणा अब कोलकाता की टीम की तरफ से खेल रहे हैं और उन्होंने इस साल भी कुछ शानदार पारियां खेली थी। राणा मध्यक्रम में एक आक्रामक बल्लेबाज के रूप में भारत के लिए टी-20 विश्व कप में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।