2020 टी-20 विश्व कप का आयोजन इस बार ऑस्ट्रेलिया में होगा। यह टी-20 विश्व कप का सातवां संस्करण है। जो कि अगले साल 18 अक्टूबर से शुरू होगा और 15 नवंबर तक खेला जायेगा। सभी भाग लेने वाले देश इस टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।
भारत को अगले साल होने इस विश्व कप को जीतने के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा है। हालांकि भारतीय टीम को इस विश्व कप के पहले अपनी कुछ समस्याओं को जरूर सुलझाना होगा। जैसे मध्यक्रम की समस्या और धोनी के विकल्प के रूप में भी किसी को तैयार करना होगा।
टी-20 विश्व कप उन युवा भारतीय खिलाड़ियों के लिए भी एक बड़ा अवसर होगा जिन्होंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है और राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
आइये नजर डालते हैं ऐसे ही तीन खिलाड़ियों पर जो अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं:
#1 मयंक मारकंडे
आईपीएल में अब तक कई युवा सितारों ने अपनी चमक बिखेरी है। 2018 में खेले गए आईपीएल सीजन में युवा स्पिन गेंदबाज मयंक मारकंडे ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। वो आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं।
यह भी पढ़े: 4 खिलाड़ी जिन्होंने भारत के लिए कभी वनडे खेला था लेकिन शायद आप नहीं जानते होंगे
मयंक मारकंडे के आईपीएल में किए गए शानदार प्रदर्शन की वजह से ही उन्हें भारतीय टीम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 में डेब्यू का मौका मिला था। हालांकि अपने डेब्यू मैच में वह कोई भी विकेट हासिल नहीं कर पाए थे। मयंक ने आईपीएल में बड़े -बड़े बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फसांया है, ऐसे में वह टी-20 विश्व कप में भारत के लिए एक अच्छे विकल्प हो सकते हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।