3. एबी डीविलियर्स (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)
दक्षिण अफ्रीका के 35 वर्षीय धाकड़ बल्लेबाज एबी डीविलियर्स 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) से खेले थे। वह इसके बाद आरसीबी का हिस्सा बने और अब तक उसी टीम से जुड़े हुए हैं। मिस्टर 360 ने 154 आईपीएल मैचों में 151.24 की तूफानी स्ट्राइक रेट से 4395 रन बनाए हैं। 2020 के आईपीएल सत्र में डीविलियर्स से आरसीबी को काफी उम्मीदें हैं।
4. शेन वॉटसन (चेन्नई सुपरकिंग्स)
2008 में राजस्थान की तरफ से खेलने वाले वॉटसन ने दो साल का निलंबन झेलकर लौटी चेन्नई सुपरकिंग्स को अपने दम पर आईपीएल का खिताब दिलाया था। उन्होंने 2018 के आईपीएल फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध चेन्नई की जीत में नाबाद 117 रनों की पारी खेली थी। अगले फाइनल में भी उन्होंने शानदार पारी खेली थी। आईपीएल करियर में वॉटसन ने 3575 रन बनाने के अलावा 92 विकेट भी लिए हैं। वह इस साल भी चेन्नई के लिए खेलते दिखेंगे।