3 Teams Needs To Change His Captain In IPL : आईपीएल 2025 को लेकर गहमागहमी अभी से शुरू हो गई है। सभी फ्रेंचाइजी इस वक्त ऑक्शन की तैयारियों में जुटी हुई हैं। किन खिलाड़ियों को रिटेन करना है और किन्हें रिलीज करना है, इसको लेकर लिस्ट बनाई जा रही है। कई टीमें अपने कप्तानों को लेकर भी माथापच्ची कर रही हैं। जिन कप्तानों का परफॉर्मेंस पिछले सीजन अच्छा नहीं रहा था, उन्हें इस बार हटाया जा सकता है।
अगर हम बात करें तो कई ऐसी टीमें रही हैं, जिनका परफॉर्मेंस पिछले सीजन अच्छा नहीं रहा था। ऐसे में इन्हें आगामी सीजन से पहले अपनी कप्तानी में बदलाव करना बेहद जरूरी होगा। हम आपको उन तीन टीमों के बारे में बताते हैं, जिन्हें आईपीएल 2025 से पहले कप्तान चेंज करने की जरूरत है।
3.गुजरात टाइटंस
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल हैं और टीम ने पिछला सीजन उनकी ही कप्तानी में खेला था। हालांकि गुजरात टाइटंस की टीम उतना बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाई थी और 8वें पायदान पर रही थी। कप्तानी की वजह से गिल के खुद के प्रदर्शन पर काफी असर पड़ा था। इसी वजह से शुभमन गिल को हटाकर किसी दूसरे को कप्तान बना देना चाहिए।
2.लखनऊ सुपर जायंट्स
लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने पहले दो सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाई थी लेकिन तीसरा सीजन उनके लिए निराशाजनक रहा था। इस सीजन टीम सातवें पायदान पर रही थी। केएल राहुल की कप्तानी में टीम ने अच्छा खेल तो दिखाया है लेकिन अभी तक टाइटल से दूर रहे हैं। इसी वजह से लखनऊ को चाहिए कि वो केएल राहुल को हटाकर किसी दूसरे खिलाड़ी को कप्तानी का जिम्मा सौंपें। लखनऊ के पास इसके लिए कई सारे विकल्प हैं, जिन्हें टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। इस बार मेगा ऑक्शन है और लखनऊ किसी बेहतर विकल्प का चयन कर सकती है।
1.पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स की टीम को अपनी कप्तानी में सबसे ज्यादा बदलाव करने की जरूरत है। टीम ने शिखर धवन को अपना कप्तान बनाया था लेकिन पिछले सीजन इंजरी की वजह से वो कुछ ही मैचों में खेल पाए थे। इसके बाद सैम करन ने कप्तानी की थी लेकिन वह भी टीम को उतनी सफलता नहीं दिला सके थे। पंजाब किंग्स को किसी बेहतरीन कप्तान की जरूरत है, जो आगे बढ़कर टीम की अगुवाई कर सके।