#3. कोलकाता नाइटराइडर्स
आईपीएल के पूरे सत्र के दौरान उपस्थित रहने वाले अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी- आंद्रे रसैल, कार्लोस ब्रैथवेट, सुनील नारेन, लोकी फर्ग्युसन। इन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का आईपीएल में खेलना तय नहीं है- क्रिस लिन और जो डेनली।
कोलकाता नाइटराइडर्स ने पिछले साल आईपीएल में प्लेऑफ तक का सफर तय किया था। हमेशा से ही केकेआर की टीम का सारा दारोमदार वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर्स सुनील नारेन और आंद्रे रसेल पर रहता है। इस बार भी ये दोनों हरफनमौला खिलाड़ी पूरे सत्र के लिए उपलब्ध रहेंगे।
इस नीलामी में कोलकाता द्वारा खरीदे गए कार्लोस ब्रैथवेट और लोकी फर्ग्युसन भी पूरे सीजन में खेलते हुए नजर आयेंगे। सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस लिन की गैरमौजूदगी कोलकाता को महसूस हो सकती है। हाल ही में लीन को ऑस्ट्रेलिया के एकदिवसीय स्कवॉड से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है, ऐसे में विश्व कप में उनके खेलने को लेकर स्थिति अभी भी स्पष्ट नहीं है। एक बात तो तय है कि कोलकाता को विश्व कप 2019 के कारण अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की अनुपस्थिति का सबसे कम नुकसान होगा।