KKR 1st Match Against RCB IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। अब से ठीक 4 दिन बार पूरे वर्ल्ड क्रिकेट की नजरें इस ब्लॉकबस्टर टी20 लीग के 18वें सीजन पर होंगी। आईपीएल के इस सीजन के लिए टीमों की तैयारियां जबरदस्त नजर आ रही है, जिसके लिए सभी 10 टीमें पिछले कुछ दिनों से लगातार जुटी हुई हैं।
आईपीएल के इस सीजन का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच मैच के साथ होगा। नए कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ केकेआर की टीम की पहले मैच में प्लेइंग-11 पर खास नजरें होंगी। केकेआर के पास अच्छा स्क्वाड है लेकिन कुछ बड़े धाकड़ खिलाड़ी पहले मैच की प्लेइंग-11 से दूर भी हो सकते हैं। चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 धाकड़ खिलाड़ी जिन्हें शायद KKR के पहले मैच के लिए प्लेइंग 11 में ना मिले जगह।
3. मोइन अली
इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी मोइन अली इस बार एक नई टीम के साथ खेलने को तैयार हैं। पिछले कुछ सालों से चेन्नई सुपर किंग्स से खेलने वाले मोइन इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा हैं। मोइन एक बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ ही स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं। लेकिन टीम में सुनील नरेन और आंद्रे रसेल जैसे विदेशी ऑलराउंडर्स के होने से मोइन को प्लेइंग-11 में शायद ही मौका मिलेगा।
2. मनीष पांडे
भारतीय क्रिकेट के प्रतिभाशाली बल्लेबाजों में से एक मनीष पांडे को टीम इंडिया से बाहर हुए कई साल हो चुके हैं। लेकिन वो आईपीएल में लगातार खेल रहे हैं। आईपीएल के इतिहास के पहले भारतीय शतकवीर मनीष पांडे इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स से ही खेलते हुए दिखेंगे। इस खिलाड़ी का घरेलू क्रिकेट में रूतबा रहा है। लेकिन केकेआर टीम के प्लेइंग-11 कॉम्बिनेशन को देखते हुए तो लगता नहीं है कि उन्हें आरसीबी के खिलाफ मौका मिलेगा।
1. रहमानुल्लाह गुरबाज
अफगानिस्तान के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज आईपीएल में पिछले कुछ सीजन से कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए ही खेल रहे हैं। गुरबाज को फिर से केकेआर ने ही अपने पाले में किया है। इस बार के सीजन के पहले मैच में गुरबाज को मौका मिलना मुश्किल दिख रहा है। क्योंकि टीम में क्विंटन डी कॉक जैसा धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूद है।