रविवार 16 अक्टूबर को T20 विश्व कप 2022 की शुरुआत एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले के साथ हुई, जिसमें नामीबिया (Namibia cricket team) ने 2022 एशिया कप की चैंपियन श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) को 55 रनों के बड़े अंतर से मात दी। वहीं वेस्टइंडीज को भी स्कॉटलैंड ने हरा दिया। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि यह विश्व कप काफी यादगार होने वाला है, जहां कागजों पर कमजोर दिख रही कई टीमें इस विश्व कप में चौंकाने का काम कर सकती हैं।
इस विश्व कप में कई बड़ी टीमों में कुछ प्रमुख नाम शामिल हैं जिनमें से कुछ का फॉर्म काफी शानदार है, वहीं कुछ संघर्ष भी कर रहे हैं। इसी वजह से इन खिलाड़ियों को मौजूदा विश्व कप में कम आँका जा रहा है।
आइए जानते हैं T20 के तीन दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में जो विश्व कप से पहले खराब फॉर्म के कारण कम आंके जा रहे हैं
#1 ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया)
अपने बेहतरीन खेल के चलते हमेशा सुर्खियों में रहने वाले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल बीते कुछ समय में काफी कम चर्चा में रहे हैं, जिसका सबसे बड़ा कारण उनकी मौजूदा फॉर्म है। इस साल ग्लेन मैक्सवेल ने 15 टी20 मुकाबलों में 15.15 की औसत से से मात्र 197 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 48 रन रहा है।
अपने विस्फोटक अंदाज और बड़े-बड़े शॉट के लिए लोकप्रिय मैक्सवेल का स्ट्राइक रेट भी महज 113.87 का रहा है, जो कि उनकी छवि से बिल्कुल विपरीत है। मौजूदा फॉर्म के कारण मैक्सवेल का नाम चर्चा में नहीं है और उन्हें काफी कम आँका जा रहा है। हालांकि, वह एक बड़े खिलाड़ी हैं और अपने दम पर मैच का रूख बदलना जानते हैं।
#2 युजवेंद्र चहल
भारतीय T20 टीम के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल इस साल अच्छी लय में नहीं दिखे हैं। भारत के लिए T20 में संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले चहल इस साल अपना पहला टी-20 विश्व कप खेलेंगे। इस साल चहल ने कुल 19 T20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 7.60 की इकॉनमी से 21 विकेट चटकाए हैं। इकॉनमी के मामले में चहल भले ही पिछले कुछ सालों से बेहतर रहे हों मगर विकेटों के मामले में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।
चहल के हाल ही में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने हालिया एशिया कप के चार मुकाबलों में मात्र चार विकेट ही हासिल किए थे और वहीं पिछले महीने हुई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला में महज दो विकेट चटकाए थे। पिछले कई सालों से भारतीय स्पिन गेंदबाजी की अगुवाई करने वाले चहल इस साल अपनी फिरकी में ज्यादा बल्लेबाजों को फंसाने में नाकाम रहे हैं। इसी कारण से उन्हें उतनी तवज्जो नहीं दी जा रही है।
#3 बेन स्टोक्स
तीनों फॉर्मेट में दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक माने जाने वाले इंग्लैंड के बेन स्टोक्स मौजूदा समय में T20 क्रिकेट से काफ़ी दूर नजर आए हैं। उन्होंने इस साल मात्र तीन T20 मुकाबले ही खेले हैं जिसमें उन्होंने 16.50 की औसत और 110 की स्ट्राइक रेट से मात्र 33 रन बनाए हैं और सात की इकॉनमी से सिर्फ एक विकेट हासिल किया है। इंग्लैंड के लिए उनके प्रमुख खिलाड़ी का ऐसा प्रदर्शन जरूर चिंता का विषय है, जो उनके इस विश्व कप अभियान में भी खलल डाल सकता है।
इंग्लैंड को 2019 विश्व कप और कई बड़े मुकाबले जिताने वाले ऑलराउंडर मौजूदा समय में T20 फॉर्मेट में ज्यादा नजर नहीं आये हैं और उनका फॉर्म भी कुछ खास नहीं रहा है। हालाँकि पाकिस्तान के खिलाफ वार्म-अप में, उन्होंने तेजी से 18 गेंदों में 36 रन बनाये लेकिन अभी तक उनको लेकर ज्यादा चर्चा नहीं हो रही है।